कांग्रेस विधायक का बड़ा आरोप, भाजपा राज्यों का एपीसोड चला रही...जहां बीजेपी की सरकार नही वहां कर रहे लोकतंत्र की हत्या' | Big charge of Congress MLA, BJP is running episode of states ... where BJP's government is not killing democracy '

कांग्रेस विधायक का बड़ा आरोप, भाजपा राज्यों का एपीसोड चला रही…जहां बीजेपी की सरकार नही वहां कर रहे लोकतंत्र की हत्या’

कांग्रेस विधायक का बड़ा आरोप, भाजपा राज्यों का एपीसोड चला रही...जहां बीजेपी की सरकार नही वहां कर रहे लोकतंत्र की हत्या'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: March 17, 2020 12:32 pm IST

कोरिया। कांग्रेस विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने मध्यप्रदेश के सियासी संकट पर बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि भाजपा एक एक करके राज्यों का एपिसोड चला रही है। उन्होने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को शर्म आनी चाहिए। उन्होने सभी राज्यों का शेड्यूल बनाकर रखा है।

ये भी पढ़ें :MP में सियासी संकट: 16 विधायकों को वापस लाने कांग्रेस ने SC में दाखिल की याचिका, हॉर्स ट्रेडिंग क… 

देवेंद्र यादव ने कहा कि जहाँ जहाँ भाजपा की सरकार नही है वहाँ भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है। इसके साथ ही उन्होने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में मध्यप्रदेश जैसी परिस्थिति नही है । छत्तीसगढ़ पूरे देश मे कांग्रेस के लिए मॉडल है।

ये भी पढ़ें : मंत्री टीएस सिंहदेव को बड़ी जिम्मेदारी, राज्यसभा चुनाव के लिये बनाए…

बता दें कि भिलाई नगर के विधायक एवं महापौर देवेंद्र यह बात कोरिया जिले के दौर पर कही है। इस दौरान उनके साथ कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी पर लगाया आरोप, कहा- बीजेपी…