महाधिवक्ता टीम में बड़ा बदलाव, 33 अधिवक्ताओं को पद से हटाया, 25 नए शासकीय अधिवक्ता ​नियुक्त | Big Changes in Advocate General Team, 33 Advocates Removed from Post, 25 New Government Advocates Appointed

महाधिवक्ता टीम में बड़ा बदलाव, 33 अधिवक्ताओं को पद से हटाया, 25 नए शासकीय अधिवक्ता ​नियुक्त

महाधिवक्ता टीम में बड़ा बदलाव, 33 अधिवक्ताओं को पद से हटाया, 25 नए शासकीय अधिवक्ता ​नियुक्त

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: March 15, 2020 12:59 pm IST

भोपाल। मध्य्रप्रदेश सरकार ने महाधिवक्ता की टीम में बड़ा बदलाव करते हुए महाधिवक्ता कार्यालय से 33 अधिवक्ताओं को हटा दिया है। इसके साथ ही ग्वालियर में पदस्थ अतिरिक्त महाधिवक्ता अंकुर मोदी को कार्यमुक्त कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, कहा- कोरोनावायरस की चिंता छोड़ सत्ता के लिए मरे जा रही भाजपा

मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर से 9, इंदौर से 13 और ग्वालियर से 11 शासकीय अधिवक्ताओं को पद से हटाया गया है। वहीं राजीव शर्मा को ग्वालियर दफ्तर में अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने की सदन में हाथ उठाकर वोटिंग कराने की…

इसके अलावा जबलपुर में 4, इंदौर में 13 और ग्वालियर दफ्तर में 8 नए शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्ति की गई है। वहीं मौजूदा शासकीय अधिवक्ताओं के कार्यकाल में 1 साल की वृद्धि की गई है। महाधिवक्ता शशांक शेखर की अनुशंसा पर विधि विधायी विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें: CRPF कैंप पर नक्सलियों ने बोला हमला, दोनों ओर होती रही आधे घंटे तक …

बता दें कि ऐसी भी खबरें हैं कि पद से हटाए गए अधिवक्ता सिंधिया समर्थक बताए जा रहे थे, इसकी सुग​बुगाहट ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा जॉइन करने के साथ ही शुरू हो गई थी। सीएम हाउस में हुई बैठक में भी महाधिवक्ता टीम में बदलाव की खबरें आयी थी।

 
Flowers