बेंगलुरू। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में बड़ा बदलाव किया गया है, RSS के मौजूदा सरकार्यवाह भैयाजी जोशी की जगह शनिवार को दत्तात्रेय होसबोले नए सरकार्यवाह बन गए हैं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक इन दिनों बेंगलुरु में चल रही है, आज इस बैठक का दूसरा दिन है, जहां यह बड़ा फैसला लिया गया है। होसबोले कर्नाटक के शिमोगा से हैं जो कि 2009 से सह सरकार्यवाह थे।
read more: सौ-सौ चूहे खाने के बयान पर दिग्विजय सिंह ने कहा- कांग्रेस में रहते हुए सिंधिया ने कितने चूहे खाएं…
संघ में सबसे बड़ा कार्यकारी पद सरकार्यवाह का ही है, एक दशक से ज्यादा वक्त से भैया जी जोशी सरकार्यवाह हैं, बता दें कि तीन साल पहले भी इसी तरह की चर्चा थी कि जोशी अपने पद से हट सकते हैं, लेकिन तब भी भैयाजी जोशी ही चुने गए थे।
Bangaluru : Akhil Bharatiya Pratinidhi Sabha of RSS elected Shri Dattatreya Hosabale as its ‘Sarkaryavah’. He was Sah Sarkaryavah of RSS since 2009. pic.twitter.com/ZZetAvuTo4
— RSS (@RSSorg) March 20, 2021
चुनाव को लेकर संघ के इतिहास में आज तक कभी भी वोटिंग की नौबत नहीं आई है, हर बार सरकार्यवाह का चुनाव निर्विरोध ही हुआ है, चुनाव की पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाता है, चुनाव अधिकारी नए सरकार्यवाह के लिए नाम आमंत्रित करते हैं। नए सरकार्यवाह का चुनाव होने के बाद वे अपनी पूरी टीम बनाते हैं।
read more: रानी अवंती बाई लोधी की पुण्यतिथि आज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया…
बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से इस बार अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक काफी छोटी रखी गई है, इस बार की बैठक में देश भर से सिर्फ 500 से लेकर 550 वरिष्ठ स्वयंसेवकों को ही इसमें आमंत्रित किया गया है, आमतौर पर प्रतिनिधी सभा की बैठक में तीन हजार से ज्यादा वरिष्ठ पदाधिकारी भाग लेते हैं, आरएसएस के हर प्रांत से भी सिर्फ सात-आठ पदाधिकारियों को ही इस बार आमंत्रित किया गया है।
जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी, दिल्ली में बारिश
5 hours ago