RSS में बड़ा बदलाव! दत्तात्रेय होसबोले बने नए सरकार्यवाह, भैयाजी जोशी की जगह लेंगे, अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में फैसला | Big change in RSS! Dattatreya Hosbole becomes new Sarkaryavah, will replace Bhaiyyaji Joshi

RSS में बड़ा बदलाव! दत्तात्रेय होसबोले बने नए सरकार्यवाह, भैयाजी जोशी की जगह लेंगे, अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में फैसला

RSS में बड़ा बदलाव! दत्तात्रेय होसबोले बने नए सरकार्यवाह, भैयाजी जोशी की जगह लेंगे, अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में फैसला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: March 20, 2021 7:16 am IST

बेंगलुरू। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में बड़ा बदलाव किया गया है, RSS के मौजूदा सरकार्यवाह भैयाजी जोशी की जगह शनिवार को दत्तात्रेय होसबोले नए सरकार्यवाह बन गए हैं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक इन दिनों बेंगलुरु में चल रही है, आज इस बैठक का दूसरा दिन है, जहां यह बड़ा फैसला लिया गया है। होसबोले कर्नाटक के शिमोगा से हैं जो कि 2009 से सह सरकार्यवाह थे।

read more: सौ-सौ चूहे खाने के बयान पर दिग्विजय सिंह ने कहा- कांग्रेस में रहते हुए सिंधिया ने कितने चूहे खाएं…

संघ में सबसे बड़ा कार्यकारी पद सरकार्यवाह का ही है, एक दशक से ज्यादा वक्त से भैया जी जोशी सरकार्यवाह हैं, बता दें कि तीन साल पहले भी इसी तरह की चर्चा थी कि जोशी अपने पद से हट सकते हैं, लेकिन तब भी भैयाजी जोशी ही चुने गए थे।

चुनाव को लेकर संघ के इतिहास में आज तक कभी भी वोटिंग की नौबत नहीं आई है, हर बार सरकार्यवाह का चुनाव निर्विरोध ही हुआ है, चुनाव की पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाता है, चुनाव अधिकारी नए सरकार्यवाह के लिए नाम आमंत्रित करते हैं। नए सरकार्यवाह का चुनाव होने के बाद वे अपनी पूरी टीम बनाते हैं।

read more: रानी अवंती बाई लोधी की पुण्यतिथि आज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया…

बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से इस बार अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक काफी छोटी रखी गई है, इस बार की बैठक में देश भर से सिर्फ 500 से लेकर 550 वरिष्ठ स्वयंसेवकों को ही इसमें आमंत्रित किया गया है, आमतौर पर प्रतिनिधी सभा की बैठक में तीन हजार से ज्यादा वरिष्ठ पदाधिकारी भाग लेते हैं, आरएसएस के हर प्रांत से भी सिर्फ सात-आठ पदाधिकारियों को ही इस बार आमंत्रित किया गया है।