बड़ी लापरवाही: राजधानी के इस इलाके में रात भर घर में पड़ा रहा कोरोना संक्रमित महिला का शव, सैकड़ों लोगों का लगा रहा जमावड़ा | Big carelessness: dead body of corona infected woman lying in house overnight in this area of ​​capital, gathering of hundreds of people

बड़ी लापरवाही: राजधानी के इस इलाके में रात भर घर में पड़ा रहा कोरोना संक्रमित महिला का शव, सैकड़ों लोगों का लगा रहा जमावड़ा

बड़ी लापरवाही: राजधानी के इस इलाके में रात भर घर में पड़ा रहा कोरोना संक्रमित महिला का शव, सैकड़ों लोगों का लगा रहा जमावड़ा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: July 18, 2020 4:57 pm IST

रायपुर। राजधानी के भाठागांव में कोरोना संक्रमित महिला के शव लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां बमलई चौक निवासी के संक्रमित बुजुर्ग महिला के शव को देखने 250 से ज्यादा लोग पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। स्थानीय लोगों के अनुसार महिला को कुछ दिनों से सर्दी खांसी ठीक थी, शुक्रवार को वार्ड की मितानिनों ने उसे जबरदस्ती जांच के लिए मेकाहारा भेजा। महिला की तबियत को देखते हुए डॉक्टरों ने महिला को अस्पताल में भर्ती होने कहा, महिला का सैंपल भी लिया गया लेकिन महिला अस्पताल से भाग कर घर आ गई।

ये भी पढ़ें:RSS के प्रांत मुख्यालय में पहुंचा कोरोना, 12 स्वयंसेवक हुए कोरोना संक्रमित

देर शाम महिला की तबियत तेजी से बिगड़ने लगी, गंभीर होने पर बड़ी संख्या में परिजनों ने महिला को गंगा जल पिलाने की रस्म भी निभाई, कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई। जिसके बाद बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग घर पहुंचे। लगभग 200 से ज्यादा लोगों ने महिला के परिजनों से मुलाकात की। देर रात महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने की सूचना मिली लेकिन इस बीच 200 से ज्यादा लोग उसके घर आ चुके थे।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आज 243 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, सबसे ज्यादा 64 बि…

शुक्रवार रात से शनिवार दोपहर 11 बजे तक महिला का शव घर में रख रहा और लोग घर पहुंच कर परिजनों से मिलते रहे, लगभग 12 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम भाठागांव पहुंची और शव को ले गई। महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इलाके में संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है। वहीं इलाके में अभी तक कंटेंमेंट और कांटेक्ट ट्रेसिंग की कार्रवाई शुरू नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें: राज्य सरकार का बड़ा फैसला, बाजार बंद करने का समय दो घंटे घटा, निजी …