समाजसेविका गुणवती बघेल के शव को लेकर बड़ी लापरवाही, 5 दिन तक मर्च्युरी में ही पड़ा रहा शव, समाज ने जताई नाराजगी | Big carelessness about the body of social worker Baghel, the body was lying in the mercury for 5 days

समाजसेविका गुणवती बघेल के शव को लेकर बड़ी लापरवाही, 5 दिन तक मर्च्युरी में ही पड़ा रहा शव, समाज ने जताई नाराजगी

समाजसेविका गुणवती बघेल के शव को लेकर बड़ी लापरवाही, 5 दिन तक मर्च्युरी में ही पड़ा रहा शव, समाज ने जताई नाराजगी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: April 12, 2021 3:55 am IST

रायपुर। समाजसेविका और प्रधानपाठिका रहीं गुणवती बघेल के शव को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है…पूरा जीवन समाजसेवा में करने वाली गुणवती बघेल कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं, अव्यवस्था के कारण उनका शव 5 दिन तक मर्च्युरी में ही पड़ा रहा…. जिसके बाद मानिकपुरी पनिका के पदाधिकारियों ने शव का पता लगाकर गुणवती बघेल का अंतिम संस्कार करवाया।

ये भी पढ़ें: आज से छत्तीसगढ़ के चार जिलों में लॉकडाउन की शुरूआत, अब तक 20 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान

वहीं शव के अव्यवस्था का शिकार होने पर समाज ने नाराजगी जताई है, बता दें कि गुणवती बघेल प्रधानपाठिका के पद पर नियुक्त थीं, उन्होंने अपने प्रयास से पहली से 12वीं तक के स्कूल का निर्माण करवाया….राज्य सरकार को गांव में ITI खोलने के लिए 5 एकड़ जमीन और 41 लाख रुपए नगद दान किए थे, उन्होंने बिरगांव के ब्लाइंड स्कूल में भी कमरों का निर्माण करवाया था।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल का मर्चुरी फुल, खुले में रख र…

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/HOHMQM0914k” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers