नई दिल्ली। ‘नए IT नियमों का पालन नहीं करने की वजह से ट्विटर ने भारत में इंटरमीडरी प्लेटफॉर्म का दर्जा खो दिया है। विभिन्न उपयोगकर्ताओं से सामग्री की होस्टिंग करने वाला केवल एक प्लेटफॉर्म माना जाने की बजाय, ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित पोस्ट के लिए सीधे संपादकीय रूप से जिम्मेदार होगा।’
सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर और भारत सरकार के बीच तकरार जारी है। भारत सरकार ने ट्विटर के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि नए IT नियमों का पालन नहीं करने की वजह से ट्विटर ने भारत में इंटरमीडरी प्लेटफॉर्म का दर्जा खो दिया है।
पढ़ें- चीन में कभी भी किसी भी सेकंड मारे जा सकते हैं लाखों…
इससे पहले सरकारी सूत्रों ने कहा था कि यह मेनस्ट्रीम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ऐसा अकेला प्लेटफॉर्म है जिसने नए कानूनों का पालन नहीं किया है।
पढ़ें- बदल गया नियम, आज से मिलेगी सिर्फ शुद्ध गोल्ड ज्वेलर…
बता दें कि ट्विटर ने मंगलवार को भारत सरकार के नए आईटी नियमों को देखते हुए अंतरिम चीफ कंप्लायंस ऑफिसर (Interim Chief Compliance Officer) नियुक्त किया है।
पढ़ें- इजराइल ने फिर तोड़ा संघर्ष विराम, Hamas पर Rocket दा…
हालांकि सरकार ने 5 जून को ट्विटर को आखरी पत्र लिख कर तुरंत नए नियमों के पालन की सलाह दी थी। जिसके बाद ट्विटर ने एक हफ्ते का वक्त मांगा था। इससे पहले ट्विटर ने अंतरिम अफसर नियुक्त किया था। अब देखना होगा कि चूंकि ट्विटर ने अफसर की नियुक्ति कर दी है तो सरकार का क्या रुख होता है।