नईदिल्ली। रूस के न्योनोस्का में रॉकेट परीक्षण के दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया जिससे पांच परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो गई है वहीं नौ वैज्ञानिक घायल हो गए है। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद न्योनोस्का से 47 किलोमीटर दूर सेवेरोद्विंस्क शहर में रेडिएशन फैल गया है।
रूसी सरकार के अधिकारी के बयान के अनुसार धमाके बाद सेवेरोद्विंस्क शहर में रेडिएशन स्तर सामान्य से 20 गुना ऊपर पहुंच गया है। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि 40 मिनट के बाद ही हालात को सामान्य कर लिया गया था। मेडिकल टीम ने केमिकल और न्यूक्लियर प्रोटेक्शन सूट पहनकर सभी घायलों को टेस्ट साइट से बाहर निकाल लिया है।
read more : तीन तलाक कानून के विरोध में मौन जुलूस, बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी की शिरकत
रूस की न्यूक्लियर कंपनी रोसातोम के मुताबिक, वैज्ञानिक रॉकेट के लिक्विड प्रोपेलेंट इंजन का परीक्षण कर रहे थी उसी दौरान रॉकेट में धमाका हुआ। जिस समय ये धमाका हुआ उस वक्त वैज्ञानिक आइसोटोप के जरिए प्रपुल्शन सिस्टम को चलाने का प्रयास कर रहे थे।
read more : पुलिस वाला बनकर वसूली करने वाला युवक गिरफ्तार, अखबार से मिली जानकारी पर करता था ठगी…देखिए
बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि टेस्ट साइट को काफी नुकसान हुआ है। धमाके में पांच वैज्ञानिकों की मौत हो गई है, जबकि नौ घायल बताए जा रहे हैं। टेस्टिंग साइट के पास रहने वाले आर्खनगेल्सक और सेवेरोद्विंस्क शहर के लोग रेडिएशन को लेकर काफी डरे हुए हैं।
पाकिस्तानी बलों ने अपहृत 16 खदान श्रमिकों में से आठ…
10 hours agoहसीना के प्रत्यर्पण का उनके भारतीय वीजा की अवधि के…
11 hours agoपोर्नस्टार को चुप कराने के मामले में ट्रंप की सजा…
12 hours agoब्रिटेन ने अवैध आव्रजन पर नकेल कसने के लिए नए…
13 hours ago