बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव का बड़ा एलान, कहा- सरकार बनते ही 10 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी | Big announcement from Tejashwi Yadav says 10 lakh youths will get jobs as soon as the govt in bihar

बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव का बड़ा एलान, कहा- सरकार बनते ही 10 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी

बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव का बड़ा एलान, कहा- सरकार बनते ही 10 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: September 27, 2020 9:17 am IST

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी पार्टियों में सरगर्मी तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ बोलते हुए बड़े-बड़े एलान कर रहे हैं। इसी क्रम में अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के बेरोजगार युवाओं की बात करते हुए रोजगार के मुद्दे पर बड़ा एलान किया है।

Read More News: कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में बढ़ाए जाएंगे ऑक्सीजन सुविधा वाले 5313 बिस्तर, नौ हजार तक पहुंचाने का लक्ष्य

मीडिया से चर्चा करते हुए RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में अगर हमारी पार्टी जनता का विश्वास जीत कर सरकार बनाती है तो हम सबसे पहले प्रदेश के 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। कैबिनेट की पहली बैठक में ही बेरोजगार युवाओं के हित में फैसला लिया जाएगा।

Read More News: शनि देव की शरण में पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूजा अर्चना कर उपचुनाव में जीत के लिए की 

इस दौरान नीतीश सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि झूठे वादे करने का काम नीतीश सरकार ने किया। जिसके चलते बिहार के युवा बेरोजारी के बोझ तले दबे हुए हैं। तेजस्वी ने कहा कि हमने बेरोजगारों को अपने साथ जोड़ने के लिए जो मुहिम शुरू की थी वो जबर्दस्त तरीके से सफल साबित हुई है।

Read More News: लॉकडाउन के दौरान धमतरी जिले में खुले रहेंगे मिल्क पार्लर, सुबह 06 से 10 और शाम 05 से रात 09 बजे का समय तय

बताया कि बेरोजगारी का पोर्टल और टोल फ्री नम्बर पर 9 लाख 47 हजार 324 युवाओं ने अपने बायोडाटा के साथ रजिस्टर किया है। कहा कि 5 सितंबर को हमने पोर्टल और मिस्ड कॉल नम्बर जारी किया था और महज 23 दिन में इतने बेरोजगार युवा जुड़े हैं। वहीं सरकार बनते ही इन युवाओं को नौकरियां दी जाएगी। हम स्वास्थ्य विभाग और WHO द्वारा मानक के तहत नौकरी देंगे। जैसा कि 1 हजार मरीज पर 1 डॉक्टर होना चाहिए इस हिसाब से 1 लाख डॉक्टर की जरूरत बिहार को है।

Read More News: गेंदबाजों और शुभमन गिल ने KKR को सनराइजर्स हैदराबाद पर दिलाई जीत, जानिए मैच का मिनट दर मिनट हाल

 
Flowers