भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह (Rakesh Singh BJP)ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के कई विधायकों ने प्रदेश संगठन से शिकायत की है कि कांग्रेस उनको प्रलोभन देकर संपर्क कर रही है। इसके साथ ही राकेश सिंह ने कहा है कि बीजेपी के सभी विधायक चट्टान की तरह बीजेपी के साथ खड़े हैं।
read more: सीएम बघेल ने की गेड़ी की सवारी, तो लाठी लेकर लखमा जमकर थिरके.. देखें वीडियो
इसके अलावा राकेश सिंह ने नारायण त्रिपाठी (narayan tripathi mla)और शरद कोल (Sharad Kol MLA)के बैठक में नही आने पर कहा कि ऐसे कई विधायक हैं जिन्होंने पहले ही सूचना दे दी थी कि वह बैठक में नहीं आ पाएंगे। राकेश सिंह ने कहा कि बैठक के लिए सभी विधायकों को आमंत्रण दिया गया था। वहीं आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक शुरू हो गई है।
Illegal Gas Refilling : घर में हो रहा था अवैध…
9 hours agoRajnath Singh Visit to Indore : 29 दिसंबर को इंदौर…
10 hours ago