ई-सिगरेट बिक्री पर बड़ी कार्रवाई, धूम्रपान की अन्य सामग्री सहित पान दुकान संचालक गिरफ्तार | Big action on e-cigarette sales in bilaspur

ई-सिगरेट बिक्री पर बड़ी कार्रवाई, धूम्रपान की अन्य सामग्री सहित पान दुकान संचालक गिरफ्तार

ई-सिगरेट बिक्री पर बड़ी कार्रवाई, धूम्रपान की अन्य सामग्री सहित पान दुकान संचालक गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : January 4, 2020/4:03 am IST

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पुलिस ने ई-सिगरेट बिक्री पर बड़ी कार्रवाई की है। ई सिगरेट, धूम्रपान की अन्य सामग्री सहित पान दुकान संचालक को गिरफ्तार किया गया है। दिसम्बर 2019 में अधिनियम बनने के बाद देश व प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट को लेकर इसे पहले कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है।

 

पढ़ें- दुर्ग के अंडा और अछोटी गांव में बाघ ने किया मवेशी क..

दरअसल बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल को खबर मिली कि एक पान दुकान के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का बिक्री किया जा रहा है। एसपी ने पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए।

पढ़ें- विधायक देवती कर्मा के PSO ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की खुदकुशी

टीम प्रताप चौक स्थित लकी चंदन पान सेंटर पहुंची, जहां मौके पर दुकान संचालक विशाल केशरवानी के कब्जे से आधा दर्जन इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, हुक्का और कई फ्लेवर के धूम्रपान सामग्री और लाइटर बरामद किए गए।

पढ़ें- चाइम्स एविएशन का प्लेन क्रेश, घने कोहरे के कारण रनव…

दुर्ग में बाघ ने किया मवेशी का शिकार