बंगाल में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, हटाए गए डीजीपी वीरेंद्र, पी नीरजनयन बने नए DGP | Big action of Election Commission in Bengal, removed DGP Virendra, P Neerajanayan becomes new DGP

बंगाल में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, हटाए गए डीजीपी वीरेंद्र, पी नीरजनयन बने नए DGP

बंगाल में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, हटाए गए डीजीपी वीरेंद्र, पी नीरजनयन बने नए DGP

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: March 9, 2021 4:39 pm IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पश्चिम बंगाल के डीजीपी वीरेंद्र का तबादला कर दिया। वीरेंद्र की जगह पर पी नीरजनयन को तैनाती दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयोग की तरफ से सख्त निर्देश है कि वीरेंद्र को चुनावों से जुड़े किसी भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष काम की जिम्मेदारी नहीं दी जाए। 

ये भी पढ़ें:  महिला दिवस के दिन छत्तीसगढ़ की बेटी ने रचा ​इतिहास, अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो की…

गौरतलब है कि राज्य में 27 मार्च से विधानसभा चुनाव शुरू होने वाले हैं। चुनाव आयोग बंगाल में सुरक्षित और निष्पक्ष मतदान को लेकर शुरू से ही काफी सतर्क है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में 8 चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं। आयोग ने राज्य में चुनाव की तैयारियों के लिए पर्यवेक्षक भी भेजे हैं। शुक्रवार को विशेष पर्यवेक्षक के रूप में अजय नायक और पुलिस पर्यवेक्षक के रूप में विवेक दुबे को कोलकाता भेजा गया था।

ये भी पढ़ें:  कोरोना पॉजिटिव आरोपी फरार, मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने के दौरान हुई घटन…

दोनों पर्यवेक्षकों ने यहां चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। इसी बीच मंगलवार को यह आदेश चुनाव आयोग की ओर से आया, जिसमें बंगाल के डीजीपी का तबादला कर दिया गया है। आयोग ने अपने आदेश में कहा कि यह फैसला प्रदेश में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के बाद ही लिया गया है। आयोग ने बंगाल सरकार को इस संबंध में आदेश पत्र भी भेज दिया है।