जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई! दो जगहों से करीब 70 लाख की अवैध कच्ची शराब और सामाग्री जब्त, मौके से फरार हुए आरोपी | Big action of district administration! About 70 lakh illegal raw liquor and material seized from two places

जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई! दो जगहों से करीब 70 लाख की अवैध कच्ची शराब और सामाग्री जब्त, मौके से फरार हुए आरोपी

जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई! दो जगहों से करीब 70 लाख की अवैध कच्ची शराब और सामाग्री जब्त, मौके से फरार हुए आरोपी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: January 15, 2021 11:50 am IST

दतिया। मुरैना जिले में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद दतिया जिला प्रशासन भी सजग नजर आ रहा है। आज दतिया पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए करीब 70 लाख रुपए की कच्ची शराब जप्त करने की कार्रवाई की है एवं हजारों लीटर गुड़ लहान नष्ट कर गुड़, नौसादर, हाथ भट्टियां, हाथ मशीनें (हैंडपंप) बरामद किया है। टीम के द्वारा हमीरपुर एवं सीतापुर कंजर डेरों पर कार्यवाही को अंजाम दिया है। मुरैना की घटना के बाद से एस पी अमन सिंह राठौड़ एवं जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन कच्ची शराब बनाने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाई करते हुए दो दिन में हजारों लीटर कच्ची शराब एवं उपकरण जब्त किया, हजारों लीटर गुड़ लहान नष्ट किया है।

read more: प्रदेश में फैल रहे बर्ड फ्लू पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, राज्य सरका…

एडिशनल एसपी कमल मौर्य ने बताया कि मुखबिर से लगातार सूचना पर छापामारी कार्यवाई की गई है, पुलिस की भनक लगने से आरोपी जलती हुई भट्टी एवं सामान छोड़कर भाग गए हैं, मौके से हजारों लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है एवं गुड़ लहान नष्ट किया गया है। कार्यवाही अभी जारी रहेगी। शराब की मात्रा इतनी अधिक थी कि टीम को जेसीबी मशीन का उपयोग करना पड़ा। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन शिवराज सिंह चौहान के द्वारा आदेशित किया गया है कि जितने भी अवैध शराब के कारोबार हैं उन पर कार्रवाई करें।

read more: मप्र जहरीली शराब कांड: पुलिस ने सात आरोपियों में दो को हिरासत में लिया

आज एडिशनल एसपी कमल मौर्य दतिया द्वारा गोराघाट थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला व आबकारी विभाग की संयुक्त बडी कार्यवाई करते हुए कंजर डेरा पर दबिश दी गई जहां हजारों लीटर कच्चे देशी शराब एवं शराब बनाने के उपकरण एवं 2 जलती हुई भट्टी को बुझा कर जे.सी.बी दारा जमीन में गड़ी टंकी देसी शराब की खोद कर निकाली गई एवं नष्ट कराई जा रही है । करीब 30 ड्रम व 6000 लीटर हाथ की बनी कच्ची लाहन, शराब बनाने मे प्रयोग सामग्री हाथ भट्टी, हाथ मशीन(हेंडपंप) मोके से जब्त किया तथा जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है।

read more: 70 करोड़ की ड्रग्स मामले में आरोपियों की कोर्ट में पेशी, पुलिस रिमां…

मुरैना में ज़हरीली शराब से 24 लोगों की मौते होने के बाद पुलिस अधीक्षक दतिया अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर दतिया में रोज पुलिस एवँ आबकारी टीमें दबिश दे रहीं हैं, आज दतिया के समीप थाना सिविल लाइन क्षेत्र के हमीरपुर कंजर डेरा पर एसडीओपी सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में एसपी अमन सिंह राठौर के मार्गदर्शन में टीआई रविंद गुर्जर की टीम ने दबिश दी और करीब 20 लाख की अबैध शराब जब्त की। एसडीओपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि जब्त शराब में 40 हजार कच्ची अबैध शराब जो की नीले रंग के ड्रमों में रखी थी और 3 हजार लीटर बनीं हुई कंजर छाप शराब जब्त की गई। भारी मात्रा में अबैध शराब बनाने का सामान भी जब्त हुआ। मौके से अबैध शराब बनाने वाले फरार हो गए।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/-IfHLdqsNcg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers