बीड: एक ओर जहां प्लास्टिक बैन होने के बाद भी चोरी छिपे सिगल यूज प्लास्टि का उपयोग किया जा रहा है, वहीं बीड जिला कलेक्टर ने ऐसे लोगों के लिए अनोखी मिशाल पेश की है। दरअसल कलेक्टर आस्तिक कुमार पांडे ने प्लास्टिक का उपयोग करने पर खुद पर ही 5000 का जुर्माना लगाया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने प्लास्टिक के कप से चाय पी थी और इसके बाद उन्होंने खुद पर 5000 का जुर्माना लगाया है।
Read MoreL गांव वालों के पैरों तले खिसक गई जमीन, जब देवर-भाभी को लेकर आई ये खबर
मिली जानकारी के अनुसार बीड जिला कलेक्टर आस्तिक कुमार पांडे ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के संबंध में जानकारी दी। इसी दौरान कर्मचारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए सभी पत्रकारों ने इस कप में चाय पी, लेकिन आधे से अधिक पत्रकारों ने प्लास्टिक के कप में चाय पीने से इनकार कर दिया। जिसके बाद एक पत्रकार ने कलेक्टर से इसको लेकर सवाल किया।
इस दौरान पत्रकार ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक गरीब किसान उम्मीदवार ने अपने जमा किए हुए पैसों को प्लास्टिक के एक थैले में लेकर आया था। इसके चलते उसे 5000 का जुर्माना भरना पड़ा। लेकिन जिला कलेक्ट्रेट में ही खुलेआम प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है। इतना सुनते ही डीएम ने खुद पर ही पांच हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/rWBrwFdmAJs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
मंत्री के सहयोगी कराड के पास 100 करोड़ रुपये की…
37 mins agoआरक्षण के दायरे से किसी को बाहर करने के बारे…
43 mins ago