भूपेश ने पुलिस परफॉर्मेंस सेंटर का किया उद्घाटन, इस अंदाज में दिखे सीएम | Bhupesh inaugurates Police Performance Center

भूपेश ने पुलिस परफॉर्मेंस सेंटर का किया उद्घाटन, इस अंदाज में दिखे सीएम

भूपेश ने पुलिस परफॉर्मेंस सेंटर का किया उद्घाटन, इस अंदाज में दिखे सीएम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: May 31, 2019 5:09 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार सुबह जगदलपुर के लालबाग में पुलिस परफॉर्मेंस सेंटर का उद्घाटन किया। यहां पुलिसकर्मियों के लिए आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं ताकि वे यहां एक्सरसाइज कर फिट रह सकें। इसकी लागत करीब 1 करोड़ रुपए है।

इससे पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर में ही बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने बस्तर की जीवनदायिनी कही जाने वाली नदी इंद्रावती के नाम पर इंद्रावती विकास प्राधिकरण के गठन की घोषणा की राज्य में नई सरकार के गठन के बाद पहली बार प्राधिकरण की बैठक राजधानी रायपुर के बाहर हुई।

यह भी पढ़ें : मोदी के दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक हो सकती है आज, पीएम ने ट्वीट कर अपनी टीम को बताया ऊर्जावान.. देखें 

जगदलपुर के कलेक्ट्रोट के प्रेरणा हाल में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं भी की थी। इनमें बस्तर में कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के गठन किया जाना, जाति प्रमाण पत्र का सरलीकरण किया जाना शामिल हैं। इसके तहत पिता के पास जाति प्रमाण पत्र होने पर बच्चे के जन्म के साथ ही बच्चे को जाति प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

 
Flowers