’भूपेश है तो भरोसा है’, 68 हजार बच्चे हुए कुपोषण मुक्त, रमन राज में भाजपा नेता खा जाते थे पोषण आहारः विकास तिवारी | 'Bhupesh hai to trust', 68,000 children became malnutrition free, BJP leaders used to eat nutritional food in Raman Raj: Vikas Tiwari

’भूपेश है तो भरोसा है’, 68 हजार बच्चे हुए कुपोषण मुक्त, रमन राज में भाजपा नेता खा जाते थे पोषण आहारः विकास तिवारी

’भूपेश है तो भरोसा है’, 68 हजार बच्चे हुए कुपोषण मुक्त, रमन राज में भाजपा नेता खा जाते थे पोषण आहारः विकास तिवारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: January 10, 2021 2:10 pm IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रवक्ता विकास तिवारी ने भाजपा पर हमलावर होते हुवे कहा कि रमन राज में कुपोषित 9 लाख 40 हजार से अधिक बच्चो को सुपोषित करने का भागीरथी कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये रिपोर्ट के आधार पर बताया गया है कि प्रदेश में सितंबर 2019 के बाद लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार के द्वारा 0 से 5 साल के बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया गया था और जिसकी मॉनिटरिंग खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार कर रहे थे। पूर्वर्ती रमन सरकार के समय से प्रदेश में कुल 9 लाख 40 हजार से अधिक बच्चे कुपोषण के शिकार थे, जिनमें से 68000 से अधिक बच्चों को कुपोषण से मुक्ति भूपेश सरकार ने कराया है।

Read More: माशिमं ने अपलोड किया नए पैटर्न पर आधारित प्रश्न बैंक, 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर सकेगें छात्र

आम जनमानस के बीच जो नारा गूंज रहा है की “भूपेश है तो भरोसा है“, इस को चरितार्थ इस अभियान के द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश की गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों को पोषण युक्त आहार देने का काम प्रदेश सरकार ने प्रारंभ किया और महिला बाल विकास विभाग एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से प्रदेश भर के 5 लाख 40 हजार बच्चों को चिन्हित कर उन्हें पोषण युक्त आहार देना प्रारंभ किया गया। इसका भी विरोध प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी के नेता करते रहे थे, बावजूद उसके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अडिग रहे और उनके ही संकल्प से कुछ ही महीनों में 68000 से अधिक बच्चों को कुपोषण से मुक्ति मिल गया।

Read More: साल 2011-12 सत्र तक इग्नू से प्राप्त बीटेक और इंजीनियरिंग डिप्लोमा वैध- AICTE

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा की 15 सालों से भारतीय जनता पार्टी की पूर्ववर्ती रमन सरकार इस प्रदेश के नवजात बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के आहार पर भी डाका डालने का काम किया करती थी, जिसके कारण भाजपा के नेता उनका वजन टनों में हुआ करता था और नवजात बच्चों का कुछ ग्राम होता था। बच्चे कुपोषित होते थे। कमीशनखोरी के नाम से कुख्यात पूर्ववर्ती रमन सरकार ने भ्रष्टाचार के अंधे लालच की भट्टी में प्रदेश के गर्भवती महिलाओं और पेट पर पलने वाले बच्चों को झोंक दिया था। पूर्ववर्ती रमन सरकार के नेताओं के द्वारा गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के पोषण आहार में भी डाका डाला जाता था।

Read More: सस्ते दाम पर सोना खरीदने का सुनहरा अवसर, 11 से 15 जनवरी के बीच इतने रुपए में मिलेगा 10 ग्राम Gold

विकास तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी से पूछा है कि उन्हें बताना चाहिए कि क्या ऐसे कारण थे कि रमन राज में 9 लाख 40 हजार से अधिक बच्चे कुपोषित थे और भाजपा नेताओं का वजन टनों में हुआ करता था गर्भवती महिलाओं और बच्चों के हिस्सों का पोषण युक्त आहार डकार कर भाजपा नेताओं ने कितना कमीशन कमाया था।

Read More: कांग्रेस ने तेज की नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां, खुद कमलनाथ ने संभाली कमान, तीन जिले के दौरे कार्यक्रम तय…देखिए

 

 
Flowers