भूपेश सरकार ने बस संचालकों को दी बड़ी राहत, जून माह का टैक्स किया माफ, जल्द शुरू हो सकती है बसें | Bhupesh Government Tax waived of June Months for Transporters

भूपेश सरकार ने बस संचालकों को दी बड़ी राहत, जून माह का टैक्स किया माफ, जल्द शुरू हो सकती है बसें

भूपेश सरकार ने बस संचालकों को दी बड़ी राहत, जून माह का टैक्स किया माफ, जल्द शुरू हो सकती है बसें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: June 30, 2020 2:56 pm IST

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने बस संंचालकों को बड़ी राहत दी है। सीएम भूपेश बघेल ने बस संचालकों की मांग पर जून माह के मासिक कर में छूट का ऐलान किया है। बता दें कि इससे पहले सरकार ने पहले अप्रैल और मई माह के मासिक कर में छूट दी थी। भूपेश सरकार की इस फैसले बस संचालकों को 5 करोड़ रुपए का लाभ होगा।

Read More: मेघदूत एप से किसानों को मिलेगी मौसम और खेती से संबंधित जानकारी, सूखा, कीट से बचाव के लिए उन्नत बीजों के प्रयोग की सलाह

बता दें कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ सरकार ने बीते दिनों बस संचालकों को बस परिवहन की अनुमति दे दी लेकिन बस संचालक टैक्स माफ करने की मांग को लेकर अड़े हुए थे। लेकिन अब सरकार ने बस संचालकों के जून माह का टैक्स भी माफ कर दिया है। भूपेश सरकार के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि बसें जल्द ही सड़कों पर दौेडेंगी।

Read More: 2 जुलाई को हो सकता है MP में मंत्रिमंडल का विस्तार, प्रभारी राज्यपाल कल लेंगी शपथ, कल देर रात आ सकते हैं सिंधिया

 
Flowers