रायपुर। भूपेश केबिनेट की बैठक आज शाम 7 बजे सीएम हाउस में होगी। बैठक में मानसून सत्र में रखे जाने वाले 4 हजार करोड़ के अनुपूरक बजट को स्वीकृति दी जाएगी। वहीं प्रदेश में किसानों के लिए बीज खाद की उपलब्धता की समीक्षा की जाएगी।
ये भी पढ़ें — बच्चे का जन्म होते ही जाति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश, पिता की जाति के आधार पर बनेगा सर्टिफिकेट
बता दें कि आगामी 12 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। इसे मद्देनजर रखते हुए कैबिनेट की बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष के सवालों का जवाब देने की तैयारी पर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही राशनकार्ड बनाने को लेकर भी विचार विमर्श किया जाएगा। वहींं जनता कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में रणनीति बनाई जा सकती है।
ये भी पढ़ें — मासूम बच्ची से रेप और हत्या के मामले में आज सजा का ऐलान, गुनहगार विष्णू ने खुद की फांसी की मांग