BJP-RSS पर सीएम भूपेश का बड़ा हमला, गांधी, पटेल और बोस को अपनाने का दावा करने वाले पहले सावरकर को छोड़ें..गोडसे मुर्दाबाद कहें | CM Bhupesh's big attack on BJP-RSS, leave Savarkar the first to claim to adopt Gandhi, Patel and Bose..Godse Murdabad

BJP-RSS पर सीएम भूपेश का बड़ा हमला, गांधी, पटेल और बोस को अपनाने का दावा करने वाले पहले सावरकर को छोड़ें..गोडसे मुर्दाबाद कहें

BJP-RSS पर सीएम भूपेश का बड़ा हमला, गांधी, पटेल और बोस को अपनाने का दावा करने वाले पहले सावरकर को छोड़ें..गोडसे मुर्दाबाद कहें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: January 23, 2021 12:29 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजीव भवन में आयोजित नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के मौके पर एक बार फिर आरएसएस और भाजपा पर तीखा हमला बोला..सीएम ने कहा कि भाजपा और आरएसएस ने गांधी, पटेल और सुभाष बाबू को अपनाने का दावा तो करती है…लेकिन सावरकर और गोसे को छोड़ना नहीं चाहती….गांधीजी या नेताजी को अपनाना है तो उनके विचारों को मानना होगा….सावरकर और गोडसे को छोड़ना होगा..भाजपाई गांधी को अपनाने से पहले गोडसे मुर्दाबाद कहें।

ये भी पढ़ेंः योजना आयोग कार्यालय में ‘सुभाष चंद्र बोस ब्रेनस्टार्म सेंटर‘ का वर्चुअल लोकार्पण, सीएम बघेल बोले-…

सीएम ने कहा कि हमें देश की आजादी का इतिहास जानना जरूरी है…संगोष्ठी में वक्ता प्रोफ़ेसर सौरभ वाजपेयी ने कहा आज कुछ लोग नेताजी को हड़पना चाहते है..RSS की आज़ादी में क्या भूमिका रही, बताए? उन्होंने कहा कि ये लोग नेताजी को याद करते हैं तो नेहरू- गांधी से मतभेद बताते है बीजेपी को हिंदुओं से प्यार लेकिन हिंद शब्द से समस्या है, उन्होंने कहा कि आजाद हिंद फौज में सभी धर्मों के लोग शामिल थे। मूर्ति चोरी कर कोई किसी देव का आराधक नहीं हो जाता।

ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री भूपेश का ऐलान, राज्य पुलिस अकादमी अब नेताजी सुभाषचंद्र …

वहीं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि महापुरुष पूरे देश, विश्व और समाज के होते हैं..आज़ादी के समय दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे लाखों लोगों ने योगदान दिया है..कांग्रेस हमेशा आज़ादी के नाम पर राजनीति कर श्रेय लेती है।

ये भी पढ़ेंः सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती : CM भूपेश बघेल ने कहा-स्वतंत्रता क…