रायपुर: सीएम भूपेश कैबिनेट की बैठक विधानसभा भवन में शुरू हो गई है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले होने वाली इस बैठक को अहम माना जा रहा है, क्योंकि इस बैठक में अनुपूरक बजट और धान खरीदी सहित कई अहम प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल अपनी मुहर लगा सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में अनुपूरक बजट को मंजूरी दी जा सकती है। इसके अलावा करीब आधा दर्जन प्रस्ताव लाए जाएंगे, हालांकि इन प्रस्तावों का ब्यौरा फिलहाल सामने नहीं आया है। बैठक में एक दिसम्बर से शुरू हो रही धान खरीदी को लेकर भी चर्चा होगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का चौथा और शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा। 6 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में कुल 10 बैठकें होंगी। इस सत्र में वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे। सत्र के दौरान धान खरीदी का मुद्दा गरमाने के आसार हैं। इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हो सकती है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/U3S3eqEFG84″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>