भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक 13 मई को, धान MSP अंतर की राशि समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा | Bhupesh Baghel cabinet meeting on 13 May, to discuss many issues including amount of paddy MSP difference

भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक 13 मई को, धान MSP अंतर की राशि समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक 13 मई को, धान MSP अंतर की राशि समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: May 11, 2020 10:21 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली मंत्रिमंडल की बैठक आगामी 13 मई बुधवार आयोजित की जाएगी। भूपेश कैबिनेट की इस अहम बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों परचर्चा होगी। जानकारी के अनुसार राजीव गांधी न्याय योजना को इस बैठक में हरी झंडी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: PM मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक से पहले शेयर …

राजीव गांधी न्याय योजना के तहत प्रदेश के किसानों को धान MSP अंतर की राशि दी जाएगी। राजीव गांधी न्याय योजना 21 मई से शुरू हो सकती है, क्योंकि 21 मई को ही पूर्व PM राजीव गांधी की पुण्यतिथि है।

ये भी पढ़ें: केदारनाथ के बाद अब खुलेंगे बाबा बद्रीनाथ के द्वार, …

वहीं बैठक में प्रवासी मजदूरों को लेकर चर्चा हो सकती है साथ ही लॉकडाउन के बाद की प​परिस्थितियों पर भी चर्चा हो सकती है।