भू-मा​फिया के गुर्गों ने की तहसीलदार से धक्का-मुक्की, अवैध कब्जा हटाने पहुंचा था राजस्व अमला | bhumafia's attacked on Tehsildar, the revenue staff had reached to remove illegal occupation

भू-मा​फिया के गुर्गों ने की तहसीलदार से धक्का-मुक्की, अवैध कब्जा हटाने पहुंचा था राजस्व अमला

भू-मा​फिया के गुर्गों ने की तहसीलदार से धक्का-मुक्की, अवैध कब्जा हटाने पहुंचा था राजस्व अमला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: November 15, 2019 11:46 am IST

कटनी। जिले में इन दिनों भू माफियाओं के हौसले बुलंद हो चुके हैं, इसका एक छोटा सा नजारा माधवनगर थानांतर्गत बरगवां के डन कॉलोनी में देखने मिला। जहां भू-माफिया सुशील मोटवानी द्वारा करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत मिलने पर तहसीलदार मुनव्वर खान, रावेंद्र पटेल व पटवारी जब कार्यवाही करने पहुंचे,तो मौके पर भू माफिया के गुर्गों ने पहले तहसीलदार से अभद्रता की और फिर तहसीलदार से धक्का मुक्की करने पर उतर आए।

यह भी पढ़ें —पी चिदंबरम को राहत नहीं, जमानत याचिका फिर खारिज

इस मामले की लिखित शिकायत माधवनगर थाने में की गई है। धक्का मुक्की का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दरअसल भू माफिया सुशील मोटवानी व उसके गुर्गों द्वारा माधवनगर थानांतर्गत बरगवां के डन कॉलोनी में करोड़ों की जमीन पर अबैध कब्जा करने की शिकायत उच्च अधिकारियों को लग रही थी। जिस पर कार्यवाही करने जैसे ही मौके पर तहसीलदार मुनव्वर खान नायाब तहसीलदार रावेंद्र पटेल पहुँचे तो वहां मौजूद गुर्गों ने उनसे पहले बात विवाद किया फिर उनसे धक्का मुक्की भी की जिसका वीडियो वारयल भी हो रहा है।

यह भी पढ़ें — पति-बॉयफ्रेंड के सामने ही करते थे गैंगरेप, सूनसान जगह पर कपल्स को बनाते थे निशाना, गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

इस पूरे मामले की माधवनगर पुलिस ने शिकायत लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है… लेकिन जब पुलिस से इस पूरे मामले की जानकारी लेनी चाही तो पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने पर मना कर रही है।

यह भी पढ़ें — पाकिस्तान ने यूनेस्को में उठाया कश्मीर के साथ अयोध्या फैसले का मुद्दा, भारत ने दिया करारा जवाब

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/OanbzDWMdGU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers