भोपाल: लॉकडाउन 1 में भोपाल जिला प्रशासन ने मंदिरों और धार्मिक स्थलों को 15 जून से खोलने की अनुमति दे दी है। सरकार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार मूर्ति/धार्मिक ग्रंथ को स्पर्श करने की अनुमति नही होगी। वहीं मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों को 6 फीट सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इस संबंध में जिला कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े ने आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि बीते दिनों सरकार ने मंदिरों को खोलने के संबंध में कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े ने सभी धर्म गुरुओं की बैठक बुलाई थी। बैठक में मंदिरों को खोलने के संबंध में चर्चा हुई, लेकिन तैयारी पूरी नहीं होने के चलते मंदिरों को खोलने पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब जिला प्रशासन ने मंदिरों और धार्मिक स्थलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है।
Read More: बिलासपुर जिले में मिले 8 नए कोरोना मरीज, प्रदेश में आज 42 मरीजों की पुष्टि