भोपाल: प्रदेश की राजधानी में कोरोना संक्रमण के बीच दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में संशोधन किया गया है। प्रशासन ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए किराना और सांची मिल्क पार्लर को रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी है। बता दें कि बीते दिनों गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में दुकानों और बाजारों को रात 8 बजे तक बंद रखने का निर्देश दिया गया था।
गौरतलब है कि गृह विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया था कि रात 8 बजे से सभी दुकानें बंद होगी। सिर्फ आवश्यक सेवायें जारी रहेंगी। केमिस्ट, रेस्तरां, भोजनालय, राशन एवं खान पान से संबंधित दुकानें रात 8 बजे के बाद भी अपने निर्धारित समय तक खुली रह सकती हैं।