भीम आर्मी का कारनामा, गणेशोत्सव नहीं मनाने की अपील, गोपनीय पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीएसबी प्रभारी को हटाया | Bhima Army feat Appeal not to celebrate Ganeshotsav DSB in-charge removed after confidential letter went viral on social media

भीम आर्मी का कारनामा, गणेशोत्सव नहीं मनाने की अपील, गोपनीय पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीएसबी प्रभारी को हटाया

भीम आर्मी का कारनामा, गणेशोत्सव नहीं मनाने की अपील, गोपनीय पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीएसबी प्रभारी को हटाया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: August 8, 2020 3:56 am IST

ग्वालियर। जिले में डीएसबी प्रभारी के पत्र से हड़कंप मच गया है। ग्वालियर में गणेशोत्सव पर माहौल खराब करने की साजिश का खुलासा हुआ है। एक पत्र के मुताबिक जिले में भीम आर्मी के कार्यकर्ता आम जनता से गणेशोत्सव नहीं मनाने की अपील कर रहे हैं। भीम आर्मी के लोग एससीएसटी के लोगों के साथ मीटिंग भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- लैंडिंग के दौरान रनवे से फ‍िसला एयर इंडिया का विमान, 191 लोग हैं सव…

इसको लेकर डीएसबी प्रभारी का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं गोपनीय पत्र को सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में एसपी ने डीएसबी प्रभारी अलोक त्रिवेदी को हटा दिया है।

ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बिगड़ी तबीयत, मेदांता में भर्…

डीएसबी प्रभारी अलोक त्रिवेदी पर गोपनीय पत्र को सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है, इस मामले में नोटिस भी जारी किया गया है।

Image may contain: text that says 'वितन्तु प्रति- प्रभारी जिला ग्वालियर| सूचनार्थ अतिरिक्त अधीक्षक/ द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला ग्वालियर| क्रमाक कमंक/ु:/लिा/ब/-97-/20 एस.डी.ओ.पी. ग्वालियर| 2020-14(737) अनुसूचित दुष्रचार सहायक प्रभारियों को निर्देर्शित शाखा म.प्र. भोपाल 31.07.2020 आयोजित घोलने स्थापित भगवान है| लोगो जातिवाद गणेश समाज लोगो कार्यकर्ताओ वराध कोई अस्तित्व नही होना बताया प्रचारित रहा रखने अंबेडकर उपरोक्त परिपेक्ष्य सतर्कता किया सुनिश्चित की लोगो गतिविधियो परिपेक्षय आवश्यक ताकि कोई अप्रिय निगाह प्रमारी पुलिस कन्ट्रोल एवं देहात ्वालियर की प्रसारण 06/68820 हेतु- अधीक्षक जिला ्वालियर Phone/ জজয়য় -2445223 dsbgwalio @gmail.com'

 
Flowers