गगनयान के लिए भिलाई स्टील प्लांट ने रवाना की स्पेशल प्लेट की पहली खेप, अंतरिक्ष में मानव मिशन में बीएसपी की बड़ी भूमिका | Bhilai Steel Plant leaves first consignment of special plate for Gaganyaan BSP's big role in manned mission to space

गगनयान के लिए भिलाई स्टील प्लांट ने रवाना की स्पेशल प्लेट की पहली खेप, अंतरिक्ष में मानव मिशन में बीएसपी की बड़ी भूमिका

गगनयान के लिए भिलाई स्टील प्लांट ने रवाना की स्पेशल प्लेट की पहली खेप, अंतरिक्ष में मानव मिशन में बीएसपी की बड़ी भूमिका

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: February 8, 2020 12:35 pm IST

भिलाई । इस्पात संयंत्र में तैयार की गईं प्लेट साल 2022 में प्रक्षेपित होने वाले गगनयान में प्रयोग की जाएंगी। भिलाई स्टील प्लांट ने स्पेशल प्लेट की पहली खेप की सप्लाई स्पेस रिसर्च सेंटर को कर दी है। सेल के निदेशक प्रोजेक्ट्स व बिजनेस प्लानिंग तथा बीएसपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनिर्बान दासगुप्ता ने देश के बहुप्रतिष्ठित गगनयान प्रक्षेपण हेतु तैयार प्लेटों के प्रथम खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये भी पढ़ें- केबल माफिया ACN नेटवर्क का संचालक संजीव अग्रवाल अब तक फरार, दूसरे र…

बीएसपी के प्लेटों से निर्मित युद्धपोतों से लेकर पनडुब्बी तक ने समुद्र में अपनी धाक जमा रखी है। वहीं भिलाई स्टील प्लांट में बनी रेलपांत पर पूरा भारत सफर करता है। इन स्पेशल प्लेटों का उपयोग गगनयान में होने जा रहा है। इस प्रकार भिलाई ने जल, थल और नभ पर अपनी जीत हासिल की है। गगनयान अंतरिक्ष में मानवयुक्त मिशन होगा। इसकी विश्वसनीयता बनाए रखने पर बीएसपी का मुख्य फोकस है। इसकी रोलिंग अत्यधिक चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद बीएसपी द्वारा रोल की गई दस की दसों प्लेंटे कड़े परीक्षण के बाद पास हो गईं हैं।

ये भी पढ़ें- एनिमेशन के जरिए बच्चे करेंगे पढ़ाई, अध्यापकों को बताई गई डिजिटल माध्…

मेक इन इंडिया की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए अब मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानी), हैदराबाद द्वारा दी गई एमडीएन-250 स्लैब्स की रोलिंग की गई है । भिलाई के प्लेट मिल में नियमित अंतराल में इन स्लैब्स को 9.3 मिलीमीटर की मोटाई में सफलतापूर्वक रोलिंग किया जा रहा है। इन प्लेटों का उपयोग देश के महत्वपूर्ण अंतरिक्ष कार्यक्रम के सेटेलाइट प्रक्षेपण में किया जा रहा है। इन प्लेटों का उपयोग पीएसएलव्ही के बाहरी मोटर आवरण और इसरो के जीएसएलव्ही सेटेलाइट प्रक्षेपण वाहनों में किया गया है। जिसमें चन्द्रयान प्रक्षेपण हेतु उपयोग किए जाने वाले एसएलव्ही भी शामिल है।