भिलाई: बीएसपी को सोमवार को तगड़ा झटका लगा है। नगर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने बीएसपी की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि बीएसपी प्रबन्धन ने निगम को को सम्पत्ति कर और बकाया भुगतान की गलत जानकारी दी थी। इसी के चलते बीएसपी को निगम ने नोटिस जारी किया है।
Read More: CGMSC के पूर्व एमडी वी रामा राव का निधन, गृहग्राम एलुर में ली अतिम सांस
गौरतलब है कि बीते दिनों भी हाइकोर्ट ने भी एक मामले में सुनवाई करते हुए बीएसपी को झटका दिया था। दरअसल बीएसपी ने ने बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका लगाते हुए मांग की थी कि कांकेर में 921 एकड़ वन भूमि को वर्तमान मूल्य दिए बिना ही शासन से सेल को दिलवाई जाए।
मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा था कि सेल को कांकेर में 921 एकड़ वन भूमि बिना वर्तमान मूल्य दिए अधिग्रहित करने अनुमति नहीं दी जा सकती। सेल को इस जमीन के बदले शासन को एक माह के भीतर वर्तमान मूल्य के हिसाब से भुगतान करना होगा या तो जमीन वापस करनी होगी।
Read More: देव मुरारी बापू ने कंप्यूटर बाबा पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरी जान को खतरा, मांगी सुरक्षा
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/rDV4ELBDQ-k” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>