'भाभी जी घर पर हैं' कि 'गोरी मेम' ने शो को कहा अलविदा | 'Bhabhi Ji is at home' that 'Gori Mem' said goodbye to the show

‘भाभी जी घर पर हैं’ कि ‘गोरी मेम’ ने शो को कहा अलविदा

'भाभी जी घर पर हैं' कि 'गोरी मेम' ने शो को कहा अलविदा

:   Modified Date:  December 4, 2022 / 09:03 AM IST, Published Date : December 4, 2022/9:03 am IST

मुंबई। चर्चित कॉमेडी टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ की ‘गोरी मेम’ का किरदार निभाने वालीं सौम्या टंडन ने शो को अलविदा कह दिया है। सौम्या ने खुद इसकी पुष्टि की है।

पढ़ें- ‘1 हजार साल से भी ज्यादा समय तक अडिग रहेगा राम मंदि..

सौम्या ने खुद इसकी पुष्टि की है और कहा है कि अब वे कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं करेंगी। सीरियल में अनीता मिश्रा का किरदार निभाने वालीं सौम्या टंडन का कहना है कि अब वे ऐसे दूसरे प्रोजेक्ट पर फोकस करेंगी।

पढ़ें- सचिन तेंदुलकर वापस पाना चाहते हैं अपनी पहली कार मार…

सौम्या टंडन ने कहा कि मेरे हेयर ड्रेसर को कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद मैं थोड़ा घबरा गई थी। मैं नहीं चाहती हूं कि अपनी बुजुर्ग मां और डेढ़ साल के बच्चे के जीवन को खतरे में डालूं। मैंने नोटिस पीरियड भी पूरा कर लिया है।

पढ़ें- किम जोंग का फरमान, कोरोना काल में खाने का संकट, कुत्तों को खाने का …

आपको बता दें कि सौम्या का जन्म 3 नवंबर को भोपाल में हुआ लेकिन उनकी परवरिश उज्जैन में हुई। उनके पिता बी.जी. टण्डन एक लेखक के साथ विश्वविद्यालय में प्राध्यापक भी थे। सौम्या की पढ़ाई लिखाई भी उज्जैन में ही हुई है।सौम्या कई सारे रियलिटी शो होस्ट किये। वे बतौर होस्ट शाहरुख खान के साथ रियलिटी शो ‘जोर का झटका’ में भी नजर आई थीं।

पढ़ें- सुशांत केस में बड़ा फैसला, अब CBI करेगी जांच, SC ने बिहार सरकार के …

सौम्या टंडन ने कहा कि तमाम लोग कह सकते हैं कि स्टेबल जॉब को छोड़ना व्यावहारिक नहीं है, लेकिन मुझे ऐसा लगने लगा था कि एक निश्चित रकम कमाने से काम नहीं चलने वाला है। इसका यह कतई मतलब नहीं है कि मेरे ग्रोथ में ‘भाभी जी घर पर हैं’ का कोई रोल नहीं रहा है। इस शो के साथ मेरी तमाम यादें जुड़ी हुई हैं।