नईदिल्ली। कोरोना संकट के बीच देश में जारी लॉकडाउन को लेकर विदेश में फंसे भारतीयों को अपने लाने का अभियान जारी है। वंदे भारत मिशन के तहत भारतीयों वापस लाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इस मिशन का दूसरा चरण 16 मई से शुरू होगा जो 22 मई तक चलेगा। इसके तहत 31 देशों में फंसे भारतीयों को लाया जाएगा।
ये भी पढ़ें:ब्लैकमेल करने में पाकिस्तान की महिलाएं आगे, अपनी ही अश्लील तस्वीर-वीडियो बनाक…
The second phase of #VandeBharatMission will be launched from 16-22 May. It will bring back Indians from 31 countries. 149 flights including feeder flights will be deployed: Sources pic.twitter.com/SJYwCCpcBI
— ANI (@ANI) May 12, 2020
भारत सरकार ने विदेशों में फंसे अपने नागरिकों को लाने के लिए ‘वंदे भारत मिशन’ नाम से 7 मई से एक चरणबद्ध योजना शुरू की है, एयर इंडिया कोविड-19 लॉकडाउन के बीच विदेश में फंसे करीब 15,000 भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए 7 मई से 13 मई के बीच 64 उड़ानें संचालित करेगी। कल इस मिशन का पहला चरण खत्म हो रहा है।
ये भी पढ़ें: ब्रिटेन में एक जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, कोरोना के चलते हो चुकी है…
विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के इस अभियान के तहत एयर इंडिया का एक विमान मंगलवार को ब्रिटेन में फंसे 331 लोगों को लेकर हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचा, बाद में वही विमान दिल्ली होते 87 यात्रियों को लेकर अमेरिका गया। यात्रियों को मुख्य यात्री टर्मिनल के पूरी तरह स्वच्छ एवं रोगमुक्त अंतरराष्ट्रीय आगमन स्थल से ले जाया गया।
ये भी पढ़ें: 120 सालों में 7 हजार किलोमीटर दूर जा चुका है उत्तरी ध्रुव, इस बदलाव…
PM Modi Leaves For Delhi From Kuwait: पीएम मोदी की…
11 hours ago