'जनता कर्फ्यू' का इससे बेहतर इस्तेमाल शायद मुश्किल, पूरे शहर को सैनेटाइज करने अभूतपूर्व इंतजाम, ड्रोन से निगरानी | Better use of 'Janata Curfew' may be difficult Unprecedented arrangements to sanitize the entire city Drone surveillance

‘जनता कर्फ्यू’ का इससे बेहतर इस्तेमाल शायद मुश्किल, पूरे शहर को सैनेटाइज करने अभूतपूर्व इंतजाम, ड्रोन से निगरानी

'जनता कर्फ्यू' का इससे बेहतर इस्तेमाल शायद मुश्किल, पूरे शहर को सैनेटाइज करने अभूतपूर्व इंतजाम, ड्रोन से निगरानी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: March 22, 2020 5:40 am IST

इंदौर । जनता कर्फ्यू के आह्वान का व्यापक असर इंदौर में नजर आ रहा है। इंदौर शहर स्वस्फूर्त बंद है। शहर में लोगों के घरों में रहने का सदुपयोग इंदौर नगर पालिका की टीम कर रही है।

ये भी पढ़ें- 168 देशों में कोरोना वायरस फैलने के बाद चीन में लगा ब्रेक, अब तक एक…

नगर निगम की पूरी टीम मुस्तैदी के साथ शहर में डटी हुई है।साथ ही जनता कर्फ्यू का फायदा भी निगम की टीम को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हर स्तर पर हो रहा प्रयास, ‘यूनिसेफ…

इंदौर नगर पालिका निगम ने शहर को पूरी तरह से सैनेटाइज करने किए व्यापक स्तर पर कर्मचारी और मशीनें लगाई हैं। इसके लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। ड्रोन के जरिए शहर की ऊंची इमारतें सड़क पर लगी रैलिंग और वो प्रत्येक को स्थल जहां से वायरस का संक्रमण हो सकता है। सभी को सैनटाइज किया जा रहा है।