बेस्ट तहसीलदार अवॉर्ड से सम्मानित महिला अफसर के घर और दफ्तर में छापा, 93.5 लाख कैश, आधा किलो सोना के साथ बेहिसाब संपत्ति का खुलासा | Best tehsildar honored V Lavanya's house and office raid

बेस्ट तहसीलदार अवॉर्ड से सम्मानित महिला अफसर के घर और दफ्तर में छापा, 93.5 लाख कैश, आधा किलो सोना के साथ बेहिसाब संपत्ति का खुलासा

बेस्ट तहसीलदार अवॉर्ड से सम्मानित महिला अफसर के घर और दफ्तर में छापा, 93.5 लाख कैश, आधा किलो सोना के साथ बेहिसाब संपत्ति का खुलासा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: July 12, 2019 12:40 pm IST

तेलंगाना। एसीबी ने रंगा रेड्डी जिले में महिला तहसीलदार के घर और दफ्तर में छापेमार कार्रवाई की है। वी लावन्या के घर से 93.5 लाख कैश, चार सौ ग्राम सोना भी जब्त किया गया है। वहीं बैंक खातों के साथ जमीनों के दस्तावेज भी मिले हैं। खास बात है कि रिश्वतखोरी के आरोप में पकड़ी गईं वी लावन्या को राज्य सरकार की तरफ से बेस्ट तहसीलदार का पुरस्कार भी दिया जा चुका है।

पढ़ें- क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहने के बाद भाजपा का दामन थामेंगे महेंद…

तहसीलदार पर ऐसे ही कार्रवाई

एसीबी के अफसर कोंदुरु ग्राम राजस्व अधिकारी एम अंतैयाह को चार लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। राजस्व अधिकारी अंतैयाह तहसीलदार की तरफ से शिकायतकर्ता से आठ लाख रुपए की मांग कर रहा था। शिकायत पर एसीबी ने अफसर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। उससे तय रकम के चार लाख रूपए देने के लिए बुलाया। जैसे ही अधिकारी ने पैसे लिए एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। इसी के आधार पर तहसीलदार के घर पर छापा मारा गया।

पढ़ें- सदन में सीएम रेड्डी और चंद्रबाबू नायडू के बीच ठनी.. दोनों के बीच जमकर बवाल.. …

बारिश के लिए करना पड़ेगा थोड़ा इंतजार

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/lV4znPtfvmA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers