नए साल के जश्न से पहले प्रशासन ने जारी की सख्त गाईडलाइन, ओपन लॉन में पार्टी पर रोक, होटल-रेस्टॉरेंट संचालकों में छायी निराशा | Before the New Year celebrations, the administration issued strict guidelines

नए साल के जश्न से पहले प्रशासन ने जारी की सख्त गाईडलाइन, ओपन लॉन में पार्टी पर रोक, होटल-रेस्टॉरेंट संचालकों में छायी निराशा

नए साल के जश्न से पहले प्रशासन ने जारी की सख्त गाईडलाइन, ओपन लॉन में पार्टी पर रोक, होटल-रेस्टॉरेंट संचालकों में छायी निराशा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: December 25, 2020 12:06 pm IST

रायपुर। नए साल के जश्न के लिए जिला प्रशासन ने सख्त गाईडलाईन जारी की है…जिसके बाद जश्न की तैयारी कर रहे होटल एवं लॉन वालों को मायूसी हाथ लगी है। इसके पहले कोरोना के चलते जहां शादी ब्याह और दूसरे आयोजन पर पूरी तरह से लंबे समय तक रोक लगी थी…उससे पूरी इंजस्ट्री को भारी नुकसान हुआ…हालांकि अनलॉक के तहत धीरे धीरे होटल एवं लान इंडस्ट्री बैक टू नॉर्मल हुई…और उन्हे बिजनेस मिलने लगा।

ये भी पढ़ेंः3 साल के जुड़वा बच्चों को बचाने 2 भालुओं से भिड़ गई मां, बेहोश होने पर बची जान

इस बीच नए साल के जश्न पर आयोजन करके अपने नुकसान की भरपाई की योजना बना चुके…होटल एवं लॉन मैनजमेंट को जिला प्रशासन की गाईडलाईन से नुकसान उठना पड़ सकता है..जिला प्रशासन ने आयोजन के लिए ओपन लॉन के उपयोग पर रोक लगाई है…साथ ही सिर्फ 200 लोगों को ही एक आयोजन में अनुमति दी जा सकती है…साथ ही सेलिब्रेशन के समय में भी कटौती की गई है…जिससे इंजस्ट्री मे निराशा है।

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान से लौटी गीता के लिए तेलंगाना से इंदौर पहुंचा एक परिवार, क…

छत्तीसगढ़ होटल एवं रेस्टॉरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष तरणजीत सिंह होरा के मुताबिक जिला प्रशासन ने टोटल ब्लैकआउट नहीं किया है…ये उनके लिए राहत की बात है..लेकिन क्लोज हॉल के साथ साथ ओपन लॉन में भी पार्टी के आयोजन की अनुमति मिल जाती तो अच्छा होता।

 
Flowers