श्योपुर: मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसान 100 दिन से अधिक समय से दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं। वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत अब चुनावी राज्यों सहित देश के अन्य राज्यों की ओर अपना रूख कर रहे हैं। दूसरी ओर राकेश टिकैत की किसान महापंचायत से पहले राजस्थान सरकार ने जगह-जगह पर चेक पोस्ट लगाए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान की गहलोत सरकार ने जगह-जगह चेक पोस्ट लगाए जाने के साथ ही यात्री के आवागमन के लिए कोरोना गाईडलाइन पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। आजरी निर्देश में कहा गया है कि 72 घंटे पहले की RT-PCR की रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा। यह आदेश राजस्थान के बारां जिले के एसपी ने जारी किया है। यह निर्देश गुना के एसपी कलेक्टर के लिए भी जारी किया गया है।
बता दें कि राकेश टिकैत ने 12 मार्च को जोधपुर के पीपाड़ में 12 मार्च को होने वाली महापंचायत में आंदोलन से जुड़े किसान नेता राकेश टिकैत संबोधित करेंगे। आयोजन को सफल बनाने को लेकर पीपाड़, बिलाड़ा व भोपालगढ़ क्षेत्र के गांव व ढाणियों तक जनसंपर्क व प्रचार कर ग्रामीण किसानों से भारी संख्या में किसान महापंचायत में पहुंचने की अपील की जा रही है।