नई दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को मिलने वाली दो हजार रुपए की अगली किस्त जल्द ही किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। बताया जा रहा है कि 1 अगस्त से किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार ने 6 हजार रुपए सालाना देने का ऐलान किया है। सरकार यह मदद 2-2 हजार रुपए की तीन किश्त के जरिए किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर करती है।
ऐसे में किसानों के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वे पुख्ता कर लें कि जो जानकारी उन्होंने आवेदन करते हुए दी थी उसमें किसी तरह की कोई कमी तो नहीं। अगर ऐसा होता है तो आपकी किस्त को रोक लिया जाएगा। यह जानना जरूरी है कि आपके आवेदन का स्टेटस क्या है। आवेदक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in के इस लिंक पर जाकर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
अगर आपने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है तो आप बेहद सरल माध्यम से अपना नाम और अन्य रिकॉर्ड्स की जांच कर सकते हैं। मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को पारदर्शी बनाने के लिए अब यह सुविधा ऑनलाइन भी मुहैया करा दी है। आप ऑनलाइन अपना रिकॉर्ड देख सकते हैं। अब किसान के पास यदि रेवेन्यू रिकॉर्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर है तो वह सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in के फामर्स कॉर्नर में जाकर आसानी से खुद अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
भारत के शहरों में छह वर्ष में पीएम 2.5 प्रदूषण…
59 mins ago