हैदराबाद। भारत और अमेरिका ने दोनों देशों के बीच काफी अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किया है। हैदराबाद हाउस में जारी टू प्लस टू मीटिंग में भारत-अमेरिका के बीच बेसिक एक्सचेंज एंड कॉपरेशन एग्रीमेंट यानी BECA पर करार हुआ है। इस करार को चीन पर जोरदार प्रहार के तौर पर देखा जा रहा है।
पढ़ें- छत्तीसगढ़: दुर्गा पूजा देखने गई नाबालिग के साथ गैंगरेप, पुलिस ने चा…
We’ve strengthened our defence & security partnership especially over past year during which we advanced our regional security & information sharing. Our cooperation meets the challenges of the day & principles of a free and open Indo-Pacific: US Secretary of Defence Mark Esper https://t.co/Vde6vKuCOl pic.twitter.com/hX6K7XeF2I
— ANI (@ANI) October 27, 2020
बेका क्या है?
बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट (बेका) से भारत मिसाइल हमले के लिए विशेष अमेरिकी डेटा का इस्तेमाल कर सकेगा। इसमें किसी भी क्षेत्र की सटीक भौगोलिक लोकेशन होती है।
पढ़ें- राजधानी में 38 किलो डोडा चूरा और 10 किलो अफीम के साथ 2 महिला गिरफ्तार
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, रक्षा मंत्री मार्क एस्पर और भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस एग्रीमेंट पर साइन किए हैं।
पढ़ें- SDO पर युवती ने लगाया रेप का आरोप, पढ़ाने-लिखाने के नाम पर लूट रहा …
इस डील से भारत मिसाइल हमले के लिए विशेष अमेरिकी डेटा का इस्तेमाल कर सकेगा। इसमें किसी भी इलाके की सटीक भौगोलिक लोकेशन होती है। इन समझौतों से भारत की सैन्य ताकत और मजबूत होगी।