कोरबा। करतला परिक्षेत्र में खूटाकुड़ा डेम के पास खेत देखने गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। ग्रामीण भी पास रखे डंडे से भालू पर प्रहार करते हुए भिड़ गया। लेकिन उसके हाथ-पैर को पूरी तरह भालू ने नोंच डाला। शोर मचाने पर कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तब तक भालू जंगल की ओर भाग गया था। घायल ग्रामीण को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read More News:भाजपा अध्यक्ष ने बोला हमला, कहा कानून और संविधान की धज्जियां उड़ा र…
बताया जा रहा कि ग्राम सुअरलोट निवासी रघुलाल राठिया सुबह 6 बजे अपनी धान की फसल को देखने खेत गया था। इसी दौरान खूटाकुड़ा डेम के पास जंगल से निकले भालू ने उस पर हमला कर दिया। वह अपने पास एक लाठी रखे हुए था। इससे उसने जान बचाने प्रहार किया। तब तक भालू ने उसके शरीर के कई हिस्से को नोंच डाला। भालू जब भारी पड़ने लगा तो वह शोर मचाने लगा। उसकी आवाज सुनकर आसपास खेत देखने गए ग्रामीण दौड़े तो भालू जंगल की ओर चला गया था। ग्रामीणों ने घायल रघुलाल को गांव पहुंचाया इसके बाद डायल 112 में सूचना दी। इसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया। भालू भोजन की तलाश में गांव किनारे पहुंच रहे हैं।
Read More News:निजी स्कूल में छापामार कार्रवाई से हड़कंप, एलपीजी से संचालित 6 वेन
<iframe width=”790″ height=”444″ src=”https://www.youtube.com/embed/3ntc6p2PQsE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>