इंदौर, मध्यप्रदेश। आप भी स्मार्टफोन यूजर हैं तो सावधान रहें, क्योंकि न्यूड वीडियो कॉल के जरिए आपको साइबर गिरोह आसानी से ब्लैकमेल कर ठगी का शिकार बना सकते हैं।
दरअसल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में पुलिस ने साइबर क्राइम के इस नए तरीके को लेकर लोगों को सावधान करने के लिए एडवाइजरी जारी की है। पुलिस को ऐसी शिकायतें मिली हैं कि न्यूड वीडियो कॉल के जरिए लोगों से पैसे ऐंठे जा रहे हैं।
पढ़ें- नेपाल में मिला गोल्डन कछुआ, विष्णु का अवतार मानकर द…
भोपाल साइबर सेल के अधिकारी के मुताबिक इसमें रैंडम नम्बर पर वीडियो कॉल किया जाता है। कॉल करने वाला पुरुष भी हो सकता है और महिला भी, पुरुष आसानी से जाल में फंस जाते हैं इसलिए ज्यादातर कॉल पुरुषों के पास आ रहे हैं जिसमें युवती वीडियो कॉल के दौरान न्यूड हो जाती है और सामने वाले शख्स को बातों के जाल में फंसा कर स्क्रीन रिकॉर्डर एप की मदद से वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर लिया जाता है।
पढ़ें- दिलीप कुमार के भाई असलम खान का कोरोना से निधन, लीला…
इसके बाद उस वीडियो को व्यक्तिगत तौर पर भेज कर ब्लैकमेल किया जाता है और पैसों की डिमांड की जाती है। इसका शिकार ज्यादातर पुरुष हो रहे हैं लेकिन कुछ मामलों में युवतियां भी इनका शिकार बनी है।
पढ़ें- 68,898 नए कोरोना पॉजिटिव के साथ देश में संक्रमितों …
इंदौर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में दो दिन पहले एक एडवाइजरी जारी की थी जिसके बाद अब भोपाल साइबर सेल ने भी लोगों को अनजान नम्बर से वीडियो कॉल उठाने से आगाह किया है। हालांकि, पुलिस के पास कोई पीड़ित अबतक लिखित शिकायत लेकर नहीं आया है लेकिन हेल्पलाइन में कई ऐसी कॉल्स ज़रूर आयी हैं जिसमें कुछ लोग उनके साथ हुई ठगी की बात स्वीकार कर रहे हैं।
Mangal Grah Par Pani Ki Khoj : मंगल ग्रह पर…
10 hours ago‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
14 hours ago