वाहन से चलते समय ट्रैफिक नियमों के प्रति रहे सावधान, पुलिस ने यातायात बिगाड़ने वालों के खिलाफ कसी कमर | Be careful of traffic rules while leaving the vehicle Police tightens up against traffic spoilers

वाहन से चलते समय ट्रैफिक नियमों के प्रति रहे सावधान, पुलिस ने यातायात बिगाड़ने वालों के खिलाफ कसी कमर

वाहन से चलते समय ट्रैफिक नियमों के प्रति रहे सावधान, पुलिस ने यातायात बिगाड़ने वालों के खिलाफ कसी कमर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: December 7, 2020 10:51 am IST

रायपुर। राजधानी में   ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती बरतना शुरु कर दिया है । ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों पर चEलानी कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- हर चुनाव के नतीजों में झलक रहा है सरकार के प्रति विश्वास : मोदी

ओवर स्पीड वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जा रहा है। DGP के आदेश के बाद राजधानी रायपुर की ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती बरतना शुरु कर दिया है ।

ये भी पढ़ें- भारत बंद को छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कांग्रेस ने दिया समर्थन, पूर्व CM

शहर के आउटर के एंट्री पॉइंट से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं शहर के हर चौक- चौराहों पर पुलिस वाहन चालकों पर निगाह बनाए हुए हैं।

 
Flowers