भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्मृति मंधाना का लॉकडाउन में ऐसा है डे-प्लान, BCCI ने शेयर किया ये वीडियो, देखें | BCCI shares this video of the memory of Indian women's cricket team in the lockdown

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्मृति मंधाना का लॉकडाउन में ऐसा है डे-प्लान, BCCI ने शेयर किया ये वीडियो, देखें

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्मृति मंधाना का लॉकडाउन में ऐसा है डे-प्लान, BCCI ने शेयर किया ये वीडियो, देखें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: April 13, 2020 9:01 am IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में इस वक्त लॉकडाउन लागू है। सभी स्टार्स अपने घरों में कैद है। इस बीच ये सभी स्टार्स सोशल मीडिया में एक्टिव है और अपने फैंस से रुबरु हो रहे हैं। इस बीच बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है। जिसमें स्मृति अपना डे प्लान बताती है।

Read More News: उपअभियंता को कोरोना पॉजिटिव होने का वायरल किया फर्जी मैसे

शेयर वीडियो में बीसीसीआई ने​ लिखा- स्मृति मंधाना बताती है कि वह खुद को घर के अंदर कैसे रखती है। वर्कआउट, लूडो और भी बहुत कुछ ये सब उनका डे प्लान है। वहीं एक मिनट और 38 सेकेंड के इस वीडियो में मंधाना ने कहा कि वह इस दौरान वह अपनी ट्रेनिंग का विशेष ख्याल रख रही हैं।

Read More News: करिश्मा ने बताया- भयानक था पहले ऑडिशन का अनुभव, देखें तन्ना का ग्लैमरस 

वीडियो के जरिए मंधाना ने कहा, ‘फिट रहना बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए मैं फिट रहने का काम रही हूं। मैं ट्रेनर के संपर्क में हूं और उनके से फिडबैक ले रही हूं। ‘बाकी समय मैं अपने परिवार के साथ बिता रही हूं। हम कार्ड खेल रहे हैं। इसके अलावा खाना बनाने में मैं अपनी मां की भी मदद करती हूं।’ मैं दिन में कम से कम 10 घंटे सोती हूं। इसके अलावा मूवी भी देखती हूं।

 

Read More News: सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री के अवॉर्ड से नवाजे जा चुके हैं दीपिका और