टीम इंडिया के आगामी श्रीलंका दौरे पर BCCI ने कही बड़ी बात, जुलाई के मध्य में होनी है सीरीज | BCCI said big on Team India's upcoming Sri Lanka tour, series to be held in mid-July

टीम इंडिया के आगामी श्रीलंका दौरे पर BCCI ने कही बड़ी बात, जुलाई के मध्य में होनी है सीरीज

टीम इंडिया के आगामी श्रीलंका दौरे पर BCCI ने कही बड़ी बात, जुलाई के मध्य में होनी है सीरीज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: May 17, 2020 3:40 pm IST

नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट ने बीसीसीआई (BCCI) से जुलाई के मध्य में होने वाला दौरा रद्द न करने की अपील की है। वहीं भारतीय बोर्ड का मानना है कि यह तकरीबन नामुमकिन है। बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार इस सीरीज में अभी भी हालांकि कुछ समय है लेकिन भारतीय टीम जुलाई में श्रीलंका का दौरा करे, यह लगभग असंभव सा लग रहा है।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वॉर्नर बने ‘बाहुबली’ , टिकटॉक वीडियो में बेटी के साथ बो…

उन्होंने कहा, पहले तो हमें मौजूदा स्थिति को देखते हुए एक समय एक ही कदम उठाना होगा, आपको पता होगा कि इस वक्त हमारे कुछ खिलाड़ी मुंबई और बेंगलुरू में फंसे हुए हैं, यह दोनों जोन कोरोना वायरस से काफी प्रभावित हैं। क्या भारतीय टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना दौरा करेगी, इस सवाल में जाने के बजाए मैं यह सवाल करूंगा कि क्या अंतर्राष्ट्रीय यातायात संभव हो सकेगा? इसलिए हमें इंतजार करने की नीति अपनानी होगी।’

ये भी पढ़ें: हार से बौखलाए शोएब अख्तर होटल पहुंच गए थे हरभजन सिंह को पीटने, पहले…

उन्होंने कहा, ‘लेकिन, सरकार जितनी शिद्दत से कोरोना वायरस से लड़ रही है, उसमें मुझे संदेह है कि हम जुलाई के मध्य में बाहर सफर करने की स्थिति में होंगे। बीसीसीआई निश्चित तौर पर अपनी सारी प्रतिबद्धताएं पूरी करने की कोशिश करेगी, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए सुरक्षा प्राथमिकता है। साथ ही रेड जोन से खिलाड़ियों को ग्रीन जोन में लाने की मंजूरी नहीं है। अगर सरकार निकट भविष्य में इसे मंजूरी देती है तो देखते हैं कि क्या होता है और क्या हम घरेलू क्रिकेट शूरू कर सकते हैं। इस समय घरेलू क्रिकेट पर ध्यान है।’

ये भी पढ़ें:  कोरोना संकट के बीच पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा, टेस्ट और T20 मैचों क…