BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की भाभी हुईं कोरोना पॉजिटिव, भाई के सास-ससुर और घरेलू नौकर को भी हुआ कोरोना | BCCI President Sourav Ganguly's sister-in-law Corona positive, brother-in-law's father-in-law and domestic servant also got Corona

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की भाभी हुईं कोरोना पॉजिटिव, भाई के सास-ससुर और घरेलू नौकर को भी हुआ कोरोना

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की भाभी हुईं कोरोना पॉजिटिव, भाई के सास-ससुर और घरेलू नौकर को भी हुआ कोरोना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: June 20, 2020 9:25 am IST

कोलकाता। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली की भाभी कोरोना पॉजिटिव पायी गई हैं। सौरभ गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के सचिव हैं। जिनकी पत्नी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं। पिछले हप्ते स्नेहाशीष के सास-ससुर भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा मोमिनपुर के घर पर घरेलू नौकर भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सबका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

ये भी पढ़ें:स्पॉन्सरशिप सौदों को लेकर IPL ने अगले सप्ताह बुलाई बैठक, लद्दाख में भारत-चीन …

पूर्व रणजी खिलाड़ी स्नेहाशीष गांगुली की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। अधिकृत सूत्रों के अनुसार, इन सभी चारों को स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कतें थी। सबमें कोविड 19 के लक्षण दिखाई पड़ रहे थे। ये लोग गांगुली के पैतृक निवास पर नहीं, बल्कि किसी अन्य घर में रह रहे थे।

ये भी पढ़ें: तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी करना चाहते थे सुसाइड, बयां किया दर्द, कहा-…

पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन सभी को प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कर दिया गया है। शनिवार को इनका दोबारा टेस्ट होगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, इस मामले में अभी तक सौरव गांगुली या उनके परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें:  IPL पर VIVO की स्पॉन्सरशिप हटाने को लेकर BCCI ने दिया ये बड़ा बयान,…

 
Flowers