BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, 'खराब विकेट पर टेस्ट मैच से भी खतरनाक है कोरोना संकट...मुझे भी लगता है डर' | BCCI President Sourav Ganguly said, 'Corona crisis is more dangerous than a Test match on a bad wicket ... I feel scared too'

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘खराब विकेट पर टेस्ट मैच से भी खतरनाक है कोरोना संकट…मुझे भी लगता है डर’

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, 'खराब विकेट पर टेस्ट मैच से भी खतरनाक है कोरोना संकट...मुझे भी लगता है डर'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : May 3, 2020/8:40 am IST

नईदिल्ली। BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोविड-19 महामारी संकट की तुलना खतरनाक विकेट पर टेस्ट मैच खेलने से की है, पूर्व भारतीय कप्तान ने कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दिनों की जिंदगी पर बात करते हुए कहा कि इस बीमारी के कारण दुनिया भर में अभी 34 लाख लोग संक्रमित हैं, जबकि दो लाख 40 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

ये भी पढ़ें:टीम इंडिया को टॉप पोजीशन से हटाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच नहीं म…

गांगुली ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘यह बेहद खतरनाक विकेट पर टेस्ट मैच खेलने जैसी स्थिति है, गेंद सीम भी कर रही है और स्पिन भी ले रही है। बल्लेबाज के पास गलती की बहुत कम गुंजाइश है।’ गांगुली ने कहा, ‘इसलिए बल्लेबाज को गलती करने से बचते हुए विकेट बचाए रखकर रन बनाने होंगे और यह टेस्ट मैच जीतना होगा।’

ये भी पढ़ें: कमाल का यॉर्कर, गेंद फेंककर तोड़ दिया नारियल, ‘यॉर्कर मशीन’ कह रहे …

सौरव गांगुली ने कहा, ‘यह बेहद मुश्किल स्थिति है, लेकिन उम्मीद है कि हम सभी मिलकर यह मैच जीतने में सफल रहेंगे। गांगुली ने इस महामारी के कारण कई लोगों के जान गंवाने और इससे हुए भारी नुकसान पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘मैं वर्तमान स्थिति देखकर वास्तव में दुखी हूं क्योंकि इतने अधिक लोग इससे पीड़ित हैं, हम अब भी यह नहीं समझ पा रहे हैं कि इस महामारी को कैसे रोकना है।’

ये भी पढ़ें: ICC Ranking: भारत ने गंवाया नंबर 1 का ताज, इतने पायदन पीछे खिसका……

गांगुली ने कहा, ‘विश्व भर के इस माहौल से मैं वास्तव में परेशान हूं, हम नहीं जानते कि यह बीमारी कब और कहां से आई, हम सभी इसके लिए तैयार नहीं थे।’ गांगुली केवल परेशान ही नहीं है बल्कि उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें खुद भी इस बीमारी के कारण डर लगता है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के इस दिग्गज बल्लेबाज को पड़ते हैं मिर्गी के दौरे, पूर्व …

गांगुली ने कहा, ‘लोग इससे इतने अधिक प्रभावित हैं. कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसी स्थिति मुझे बहुत परेशान कर देती है और मुझे भी डर लगता है।’ गांगुली ने कहा, ‘लोग किराने का सामान, खाना आदि पहुंचाने के लिए मेरे घर पर भी आते हैं, इसलिए मुझे भी थोड़ा डर लगता है। यह मिश्रित भावनाएं हैं, मैं जितना जल्दी हो सके, इस बीमारी का खात्मा चाहता हूं।’