खत्म हो रही IPL के आयोजन की उम्मीद, लॉकडाउन बढ़ने के बाद BCCI ले सकती है बड़ा फैसला | BCCI may take big decision after the lockdown increases

खत्म हो रही IPL के आयोजन की उम्मीद, लॉकडाउन बढ़ने के बाद BCCI ले सकती है बड़ा फैसला

खत्म हो रही IPL के आयोजन की उम्मीद, लॉकडाउन बढ़ने के बाद BCCI ले सकती है बड़ा फैसला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: April 14, 2020 7:05 am IST

नईदिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है, इसके बाद अब आईपीएल को स्थगित​ करने का फैसला लिया जा सकता है। इसके पहले BCCI ने IPL को 15 अप्रैल तक स्थगित किया था। लेकिन अब इस आयोजन की उम्मीद कम ही नजर आज रही है।

ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज से भारतीय ने पूछा ‘​स्पॉट फिक्सिंग’ की कीमत, ऐस…

आईपीएल टूर्नामेंट पर कभी भी फैसला आाने की संभावना है, टूर्नामेंट को रद्द भी किया जा सकता है। कोरोना की वजह से​ विंबलडन और ओलंपिक खेलों पर पहले ही ग्रहण लग चुका है, ऐसे में आईपीएल का आयोजन कैसे हो सकता है यह बड़ा सवाल है।

ये भी पढ़ें- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्मृति मंधाना का लॉकडाउन में ऐसा है डे-…

इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने IPL को लेकर बड़ा बयान दिया था, सौरव गांगुली ने कहा था कि मौजूदा हालात में इस पर सोचा भी नहीं जा सकता है। सौरव गांगुली ने कहा, ‘अभी जो हालात हैं उनमें IPL का आयोजन होना मुश्किल है।’ इस समय एयरपोर्ट बंद हैं, लोग घरों में फंसे हैं, दफ्तर बंद हैं, कोई भी कहीं नहीं जा सकता और ऐसा लग रहा कि मई के मध्य तक ऐसा ही चलता रहेगा।’

ये भी पढ़ें- रवींद्र जडेजा की ‘तलवारबाजी’ फिर रिप्लाई से इंग्लैंड के पूर्व कप्ता…

गांगुली ने कहा था कि जब पूरी दुनिया में सबकुछ बंद है तो खिलाड़ी कैसे आएंगे और अगर खिलाड़ी नहीं आते हैं तो फिर टूर्नामेंट का आयोजन कैसे कराना संभव हो पाएगा। आपको खिलाड़ी कहां से मिलेंगे, खिलाड़ी यात्रा कहां से करेंगे, यह तो बेहद साधारण कॉमन सेंस की बात है, पूरी दुनिया में किसी भी तरह से खेल के पक्ष में इस वक्त कुछ भी नहीं है, आईपीएल तो भूल ही जाइए।’

ये भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर ने कहा धोनी खेल चुके अपना आखिरी मैच! उन्हे विदाई मैच…

आईपीएल नहीं होने से बीसीसीआई और सभी फ्रेंचाइजी टीमों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा, BCCI के सूत्रों के मुताबिक आईपीएल को रद्द करने पर 3000 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। बीसीसीआई सभी हितधारकों के साथ मिलकर इसका हल ढूंढने की कोशिश करेगा।

 
Flowers