सड़क के बीचों-बीच विशाल कोबरा और नेवले के बीच लड़ाई, वीडियो में देखिए आखिर जीता कौन | Battle between giant cobra and mongoose in the middle of the road, see who won

सड़क के बीचों-बीच विशाल कोबरा और नेवले के बीच लड़ाई, वीडियो में देखिए आखिर जीता कौन

सड़क के बीचों-बीच विशाल कोबरा और नेवले के बीच लड़ाई, वीडियो में देखिए आखिर जीता कौन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: March 17, 2020 11:34 am IST

नई दिल्ली। सांप और नेवले की दुष्मनी और दोनों के किस्से तो सदियों से चली आ रही है। इस बार सड़क के बीचो बीच एक विशाल कोबरा और नेवले की भिड़ंत हो गई। सोशल मीडिया में किसी ने इस घटना की वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। दोनों को एक दूसरे के पर वार करते देखा गया।

पढ़ें- मंदिर में भीख मांगने वाला ये शख्स निकला इंजीनियर, सच्चाई जानने के ब…

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कोबरा बीच रोड पर रेंग रहा है और सामने की तरफ एक बस खड़ी है। उसी वक्त एक नेवला वहां आ जाता है। कोबरा देखकर उस पर वार करना शुरू कर देता है।

पढ़ें- बिहार में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ परिवाद दर्ज, कोरोना व…

लेकिन नेवला भी पीछे नहीं हटता और वो भी उस पर वार करने लगता है। आखिर में नेवला कोबरा का मुंह पकड़ लेता है,जिसके बाद नेवला वहां से निकल जाता है।

पढ़ें- आधार और BPL कार्ड दिखाने पर ​फ्री में दिया जा रहा चिकन, उमड़ रही लोगों की भीड़

1 मिनट का वीडियो ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा, ”सांप को मारने की कोशिश करना आसान बात नहीं है। लेकिन नेवलों के पास अपनी ट्रिक्स होती है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers