सांसद दीपक बैज ने लच्छुराम पर किया प्रहार, कहा- भाजपा का हारा हुआ चेहरा, घिसा पिटा मोहरा | Bastar MP Deepak Baij says- BJP candidate Lachuram is Face of Lose

सांसद दीपक बैज ने लच्छुराम पर किया प्रहार, कहा- भाजपा का हारा हुआ चेहरा, घिसा पिटा मोहरा

सांसद दीपक बैज ने लच्छुराम पर किया प्रहार, कहा- भाजपा का हारा हुआ चेहरा, घिसा पिटा मोहरा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: September 30, 2019 7:12 am IST

रायपुर: चित्रकोट उप चुनाव के लिए आज नामांकन जमा करने का आखिरी दिन है। आज भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसी बीच बस्तर सांसद और कांग्रेस नेता दीपक बैज ने भाजपा उम्मीदवार को लेकर बड़ा बयान दिया है। दीपक बैज ने कहा है कि भाजपा के पास लच्छूराम के सिवाए और कोई उम्मीदवार नहीं है क्या? हर बार एक ही उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतार देते हैं। लच्छूराम भाजपा का घिसा पिटा मोहरा है, अतिबुजुर्ग और हारा चेहरा है। एक और 70 साल का बुजुर्ग और दूसरी ओर युवा नेता। अब जनता तय करेगी किसे चुनना है।

Read More: अब शादियों में कैसे करेंगे नागिन डांस? हाईकोर्ट ने बारात निकालने को लेकर दिया ये आदेश

गौरतलब है कि विधानसभा उप चुनाव में भी भाजपा ने दीपक बैज के खिलाफ लच्छुराम कश्यप को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। दीपक बैज ने भाजपा उम्मीदवार लच्छुराम को 12,329 मतों के अंतर से हरा दिया था। बावजूद इसके भाजपा ने एक बार फिर जीत का दारोमदार जच्छुराम के कंधों पर सौंपा है।

Read More: मौसम विभाग ने 16 जिलों को फिर जारी की चेतावनी, पिछले कई घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/jfCk1nK2G5w” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>