भूपेश सरकार के राज में जवानों ने बस्तर में मार गिराए 15 नक्स​ली, पर्चा फेंककर की पुष्टि | Bastar Jawan Killed 15 naxal and one villager in Bastar after change government in Chhattisgarh

भूपेश सरकार के राज में जवानों ने बस्तर में मार गिराए 15 नक्स​ली, पर्चा फेंककर की पुष्टि

भूपेश सरकार के राज में जवानों ने बस्तर में मार गिराए 15 नक्स​ली, पर्चा फेंककर की पुष्टि

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: October 6, 2019 4:57 pm IST

सुकमा: जिले के जगरगुंडा में एक बार फिर नक्सलियों ने पर्चा फेंककर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नक्सलियों ने पर्चा फेंककर 14 सितम्बर को कोत्तागुड़ा में हुए मुठभेड़ को फर्जी बताया है। नक्सलियों ने सरकार पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाते हुए कहा है कि सत्ता परिवर्तन के बाद सरकार ने एक ग्रामीण समेत 15 नक्सलियों को मार गिराया है। नक्सलियों ने अपने पर्चे में 15 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। यह पर्चा दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी ने फेंका है।

Read More: बस्तर के ऐतिहासिक दशहरा पर्व में अदा की गई ‘काछनगादी’ रस्म, राज परिवार ने दशहरे की शुरूआत करने ली इजाजत

गौरतलब है कि डीआरजी जवानों ने मुठभेड़ में 14 सितंबर को कोत्तागुड़ा इलाके में तीन नक्सलियों को मार गिराया था। वहीं, मुठभेड़ के बाद जवानों ने इंसास राइफल समेत कई हथियार बरामद किए गए थे।

Read More: ग्रामीणों ने सड़क विकास निगम के अधिकारियों को बनाया बंधक, महिलाओं ने किया चूड़ी पहनाने का प्रयास

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/juoMb666DKs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers