पत्रकार से मारपीट मामले में बस्तर IG सुंदरराज पी ने किया तीन सदस्यीय SIT का गठन, कांकेर TI लाइन अटैच | Bastar IG Sundararaj P constituted a three-member SIT in the case of assault on a journalist

पत्रकार से मारपीट मामले में बस्तर IG सुंदरराज पी ने किया तीन सदस्यीय SIT का गठन, कांकेर TI लाइन अटैच

पत्रकार से मारपीट मामले में बस्तर IG सुंदरराज पी ने किया तीन सदस्यीय SIT का गठन, कांकेर TI लाइन अटैच

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: October 10, 2020 5:22 pm IST

कांकेर: पत्रकार से मारपीट मामले में जांच समिति ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट सीएम भूपेश बघेल को सौप दी है, जिसके बाद बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने तीन सदस्यी एसआईटी का गठन किया है। वहीं, मामले को लेकर कांकेर टीआई मोरध्वज देशमुख को लाइन अटैच कर दिया है। जबकि एसआई रजेश राठौर को कोतवाली थाना प्रभारी के तौर पर पदस्थ किया गया है।

Read More: बॉलीवुड अभिनेत्री ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, कहा- ये माफिया गैंग मुझे मार डालेंगे

गौरतलब है कि पत्रकार से मारपीट मामले की जांच के बाद जांच समिति ने आज सीएम हाउस पहुंचकर सीएम भूपेश बघेल को रिपोर्ट सौंपी। मुख्यमंत्री ने बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक को जांच रिपोर्ट भेजते हुए इसका परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

Read More: BJP प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने पूछा- केंद्रीय कृषि कानून में MSP और मंडी बंद होने की बात कहां लिखी है बताएं?

Follow Us

Follow us on your favorite platform: