नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बौरा गया है। पाक नेता कभी कश्मीर में हिंसा की गलत वीडियो डालकर सोशल मीडिया में दुष्प्रचार कर खुद की किरकिरी करा रहे हैं। लेकिन इस बार तो हद हो गई पाकिस्तान के पूर्व राजदूत बासित ने एक पोर्न स्टार जॉनी सिन्स का एक फोटो शेयर कर उन्हें भारतीय सेना की पिटाई का शिकार हुआ कश्मीरी युवक बताया। सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद जॉनी सिन्स ने बासित को जवाब दिया है। फोटो वायरल करने पर सिन्स ने बासित को धन्यवाद देते हुए कहा है कि बासित की वजह से मेरे फॉलोअर्स बढ़ गए हैं।
पढ़ें- पाक पीएम की पूर्व पत्नी रेहम खान ने इमरान खान का उड़ाया मजाक, कहा ‘…
बासित ने सिन्स की एक इमेज को रीट्वीट करते हुए उन्हें पेलेट गन से जख्मी हुआ कश्मीरी युवक बताया था। सिन्स ने बासित के मजे लेते हुए कहा कि मेरी आंखें एकदम ठीक है। इसके साथ ही उन्होंने बासित को दुनिया भर में और फेमस करने के लिए थैंक्स बोला।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Shout out to <a href=”https://twitter.com/abasitpak1?ref_src=twsrc%5Etfw”>@abasitpak1</a> for all the new twitter followers! Thanks but my vision is fine
तिब्बत में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 126 लोगों की…
2 hours agoखबर चीन भूकंप मृतक संख्या
3 hours ago