31 मई तक बंद रहेंगे छत्तीसगढ़ के बार, रेस्टोरेंट, होटल और क्लब, आदेश जारी | Bar, Restaurant, Hotel and Club will close till may 31, 2020

31 मई तक बंद रहेंगे छत्तीसगढ़ के बार, रेस्टोरेंट, होटल और क्लब, आदेश जारी

31 मई तक बंद रहेंगे छत्तीसगढ़ के बार, रेस्टोरेंट, होटल और क्लब, आदेश जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: May 17, 2020 4:23 pm IST

रायपुर: कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने कल लॉकडाउन 4.0 लागू करने का आदेश जारी किया है। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के सभी बार, रेस्टोरेंट, होटल और क्लब को 31 मई तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।

Read More: संत देव प्रभाकर शास्त्री ‘दद्दाजी’ का निधन, कटनी के दद्दाजी धाम में ली अंतिम सांस

बता दें कि वाणिज्यिक कर (आबकारी विभाग) द्वारा पूर्व में 17 मई तक रेस्टोरेंट, होटल बार और क्लब को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। इस अवधि को बढ़ाकर अब 31 मई तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। राज्य शासन द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

Read More: उद्योगों के भवनों और लाॅज, होटलों को बनाया जाएगा क्वारंटाइन सेंटर, जिला प्रशासन ने अधिग्रहण करने जारी किया आदेश

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 34633 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 32721 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 86 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 1826 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 59 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 27 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल बोले, ‘सड़क पर चल रहे मजदूरों के कष्ट की जिम्मेदारी ले केंद्र सरकार, राज्यों पर ठीकरा फोड़ना गलत’

 
Flowers