लोगों को राहत, बैंकों ने घटाई ब्याज दर, होम और ऑटो लोन सस्ता.. देखिए | Banks reduced interest rate, home and auto loans cheaper

लोगों को राहत, बैंकों ने घटाई ब्याज दर, होम और ऑटो लोन सस्ता.. देखिए

लोगों को राहत, बैंकों ने घटाई ब्याज दर, होम और ऑटो लोन सस्ता.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: August 9, 2019 3:45 am IST

नई दिल्ली। तीन बैंकों के फैसले से आम लोगों को राहत मिली है। बैंकों ने लोन पर ब्याज दर में कटौती कर दी है। कटौती के बाद नए लोन के अलावा पुराने लोन पर चल रही ईएमआई भी सस्‍ती हो जाएगी। ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी), बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र और आईडीबीआई बैंक ने विभिन्न अवधि के कर्ज पर ब्याज दर (MCLR) में 0.05 फीसदी से 0.15 फीसदी तक की कटौती की है।

पढ़ें- आर्टिकल 370- पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन, घाटी में हंसी-खुशी मने…

एक साल की अवधि के कर्ज पर आईडीबीआई बैंक MCLR को 0.10 फीसदी कम करके 8.95 फीसदी कर दिया है। तीन महीने से 3 साल के लिए ब्याज दरों में 0.05 से 0.15 फीसदी की कटौती की गई है। हालांकि एक दिन और एक महीने की अवधि के कर्ज पर दरें अपरिवर्तित रखी गई हैं। ये नई दरें 12 अगस्त से लागू होगी।

पढ़ें- डोभाल के वीडियो पर ‘आजाद’ का तंज, ‘पैसे देकर आप किसी को भी साथ ले स…

इसी तरह ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने अलग-अलग अवधि के कर्ज पर MCLR में 0.10 फीसदी तक की कटौती की है। एक साल के कर्ज की MCLR 0.10 फीसदी घटकर अब 8.55 फीसदी पर आ गई है। बता दें कि एक साल का MCLR मानक दर होता है। इसी के तहत ऑटो, पर्सनल और होमल लोन के लिए ब्याज दर निर्धारित की जाती है। बैंक की नई दरें 10 अगस्त से प्रभावी होंगी। वहीं, बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र की MCLR कटौती के बाद 1 साल की ब्‍याज दर 8.50 फीसदी हो गई है।

पढ़ें- कश्मीर में अशांति फैलाने इस नेता को हर माह मिलते थे 6-7 लाख का फंड,…

ये फैसले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा रेपो रेट में 35 बेसिस प्‍वाइंट की कटौती करने के बाद ली गई है। इसके बाद अब रेपो रेट 5.75 फीसदी से घटकर 5.40 फीसदी हो गया है।

साइकिल में 4 हजार किमी का सफर

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/1sB5w4huR90″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>