बैंक की बड़ी लापरवाही, दो लोगों को जारी किया एक बैंक अकाउंट नंबर, एक रुपए डालता रहा तो दूसरा रकम निकालता रहा.. देखिए | BHIND SBI Bank's negligence, two people issued a bank account number, one kept pouring money and the other kept withdrawing money

बैंक की बड़ी लापरवाही, दो लोगों को जारी किया एक बैंक अकाउंट नंबर, एक रुपए डालता रहा तो दूसरा रकम निकालता रहा.. देखिए

बैंक की बड़ी लापरवाही, दो लोगों को जारी किया एक बैंक अकाउंट नंबर, एक रुपए डालता रहा तो दूसरा रकम निकालता रहा.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: November 19, 2019 3:14 am IST

भिंड, मध्य प्रदेश। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। बैंक ने दो उपभोक्ताओं को एक ही खाता नंबर जारी कर दिए। एक अकाउंट में पैसा डालता रहा तो दूसरा ये पैसे समझकर पैसा निकालता रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पैसे डलवा रहे हैं।

पढ़ें- SPG सुरक्षा हटाए जाने के विरोध में NSUI ने पीएम मोदी का पुतला फूंका…

दरअसल बैंक ने एक ही खाता नंबर के दो उपभोक्ता बना दिए। आलमपुर इलाके की इस घटना में एक खाता धारक दूसरे खाता धारक के अकाउंट से एक साल में करीब 1 लाख 27 हजार रुपए निकाल लिए।

पढ़ें- बालोद-बेमेतरा प्रवास पर सीएम भूपेश बघेल, इन कार्यक्रमों में होंगे शमिल, जानिए दिनभर का शेड्यूल

शिकायत मिलने पर इस जालसाजी और बड़ी लापरवाही का खुलासा हो पाया। वहीं एक खाता धारक का कहना है कि नरेंद्र मोदी जी खाते में रूपए भेज रहे हैं।   

पढ़ें- पिस्टल-चाकू के बल पर ट्रेन में क्रिकेट टीम से लूट, कई खिलाड़ी घायल, …

ट्रेन में पिस्टल और चाकू की नोक पर क्रिकेट प्लेयर्स से लूट

 

 
Flowers